- Home
- Sports
- Cricket
- ऑफ द फील्ड फोटो: डिविलियर्स के आउट होते ही बेटा हुआ गुस्सा, हॉटनेस का तड़का लगाती दिखी हार्दिक की वाइफ
ऑफ द फील्ड फोटो: डिविलियर्स के आउट होते ही बेटा हुआ गुस्सा, हॉटनेस का तड़का लगाती दिखी हार्दिक की वाइफ
स्पोर्ट्स डेस्क. रविवार को IPL में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुए मुकाबले में RCB ने MI को 54 रनों से हरा दिया। बेंगलुरु के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel ) ने शानदार बॉलिग करते हुए IPL में अपनी पहली हैट्रिक लगाई। मैच के दौरान MI की टीम दबाव में नजर आई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और क्विंटन डी कॉक के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक को नहीं छू सका। मुंबई की हार के बाद से उनके समर्थक निराश नजर आए तो बेंगलुरु ने फैंस ने जीत का जश्न मनाया। इस दौरान खिलाड़ियों की पत्नी भी अलग-अलग अंदाज में दिखाई दीं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वाइफ नताशा स्टेनकोविक (natasha stankovic) एक बार फिर ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दीं तो रोहित की वाइफ मैच के दौरान उदास नजर आईं। इन सबके बीच एबी डिविलियर्स के के बेटे ने पिता के आउट होने के बाद गुस्से से अपना हाथ कुर्सी पर दे मारा। आइए ऑफ दी फील्ड दिखाते हैं कुछ रोचक फोटोज।
| Published : Sep 27 2021, 08:18 AM IST / Updated: Sep 28 2021, 04:45 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
मैच के दौरान VIP गैलरी में बैठी युजेन्द्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा। अपने पति की टीम को चीयर करती धनाश्री वर्मा।
फोटो- iplt20.com
मैच के दौरान एबी डिविलियर्स की पत्नी डेनिएल और उनके मैच टीम को चीयर करते हुए। डिविलियर्स इस मैच में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके।
फोटो- iplt20.com
मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह मैच के दौरान निराश नजर आईं। हालांकि इस मैच में रोहित ने शानदार खेल दिखाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
फोटो- iplt20.com
एबी डिविलियर्स (AB De Villers) का बल्ला इस मैच में खामोश रहा। वो 11 रन बनाकर आउट हो गए। डिविलियर्स के आउट होते ही स्टेडियम में बैठा बेटा मायूस हो गया और गुस्से में कुर्सी पर हाथ दे मारा।
फोटो- iplt20.com
सचिन तेंदुलकर और जहीर खान मुंबई इंडियंस की टीम के खराब प्रदर्शन को देखकर उदास नजर आए।
फोटो- iplt20.com
मैच के दौरान स्माइल देतीं युजेन्द्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा। चहलकी पत्नी अक्सर अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं।
फोटो- iplt20.com
मुंबई इंडियंस के ऑनर आकाश अंबानी भी मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे। लेकिन इस मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
फोटो- iplt20.com
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वाइफ नताशा स्टेनकोविक (natasha stankovic) एक बार फिर ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दीं। वहीं, उदास बैठी रोहित की पत्नी।
फोटो- iplt20.com