पैसा वसूल रहा आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी, कभी 16 मैचों में बनाए थे सिर्फ 14 रन
- FB
- TW
- Linkdin
सुपर एंटरटेनिंग मैच
गुरुवार, 15 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया मैच रोमांच से भरपूर था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसाला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 147 रन ही बना पाई। जवाब में रॉयल्स ने शुरुआती झटकों के बाद अपनी पारी को संभाला और डेविड मिलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 रन बनाएं। मिलर के आउट होते ही राजस्थान की टीम एक बार फिर लड़खड़ाने लगी, लेकिन क्रिस मॉरिस के नाबाद 36 रनों की बदौलत राजस्थान जीत तक पहुंच गई।
मॉरिस ने लगाया विनिंग सिक्सर
क्रिस मॉरिस ने अपनी धुआंधार पारी में 18 बॉल में 200 के स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 1 भी चौका नहीं लगाया, जबकि 4 छक्के जड़े। राजस्थान रॉयल्स को 2 बॉल पर तीन रन चाहिए थे, तब मॉरिस ने टॉम कुरेन की फुल टॉस गेंद पर स्केवर लेग पर छक्का लगाया और रॉयल्स को इस सीजन की पहली जीत दिलवाई। इतनी ही नहीं, गेंदबाजी में भी इस खिलाड़ी ने 3 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
आईपीएल में मॉरिस का फ्लॉप शो
आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस 2013 में 16 मैचों में सिर्फ 14 रन बना पाए थे। पिछले 2 सीजन से मॉरिस की परफॉर्मेंस बिलो द एवरेज रही है। आईपीएल 2019 में उन्होंने 9 मैचों में 32 और आईपीएल 2020 में उन्होंने 9 मैचों में 34 रन बनाए थे। हालांकि इस सीजन अपने दूसरे मैच में ही उन्होंने पिछले 2 सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया और अबतक 38 रन बना लिए हैं।
मॉरिस के फैन हुए वीरू पाजी
मॉरिस की धांसू परफॉर्मेंस देख पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उनके लिए ट्वीट किया और लिखा वेल डन क्रिस मॉरिस। उन्होंने मॉरिस की दोनों मैच की फोटो शेयर कर लिखा- पहला मैच- पैसा मिला पर इज्जत नहीं मिली। दूसरा मैच- इसे कहते हैं इज्जत, इज्जत भी, पैसा भी।
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
मॉरिस की परफॉर्मेंस देख सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने फोटो शेयर कर लिखा कि 'अब हमको चाहिए फुल इज्जत।'
युवराज सिंह को छोड़ा पीछे
साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने इस साल 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। इसी के साथ क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्हें 2015 में 16 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।
4 टीमों के लिए IPL खेल चुके हैं मॉरिस
क्रिस मॉरिस साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। उसके बाद 2016 में उनको दिल्ली की टीम ने लिया। 2016-2020 तक वह दिल्ली का हिस्सा रहें। इस दौरान उन्हें हर साल 7.1 करोड़ रुपये मिलते थे। आईपीएल 2020 से पहले दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। 2020 की नीलामी में आरसीबी ने उनको खरीदा लेकिन फिर उन्हें 1 साल में ही रिलीज कर दिया। अब आईपीएल 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उनको 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।
ऐसा रहा मॉरिस का आईपीएल करियर
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने आईपीएल में अबतक 72 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 589 रन और 83 विकेट अपने नाम किए। आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 82 रन नाबाद और 23 रन देकर 4 विकेट लेना है।