- Home
- Sports
- Cricket
- दीपक के बाद अब सीएसके का ये खिलाड़ी भी खुल्लम-खुल्ला कर रहा प्यार का इजहार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
दीपक के बाद अब सीएसके का ये खिलाड़ी भी खुल्लम-खुल्ला कर रहा प्यार का इजहार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
रुतुराज गायकवाड़ और मराठी एक्ट्रेस सयाली संजीव (sayali sanjeev) के अफेयर की खबरें काफी समय से चली आ रही है, लेकिन अब तक इन दोनों के रिश्ते को लेकर पुष्टि नहीं हुई है। एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए इनके अफेयर की खबर को हवा मिली है।
(photo source- Instagram)
हाल ही में सयाली संजीव ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पीले रंग का कुर्ता पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी इस हंसी लाखों लोगों को अपना दीवाना बना रही है।
(photo source- Instagram)
सयाली की एक फोटो पर रुतुराज ने वोह.. लिख एक लव और एक लव आई वाली इमोजी सेंड की थी, तो वहीं अपने कथित बॉयफ्रेंड के इस कमेंट को देखकर सयाली संजीव ने भी शरमाते हुए लव इमोजी का रिप्लाई किया।
(photo source- Instagram)
दोनों के बीच इस प्यारी सी कमेंट चर्चा ने फैंस को एक बार फिर मौका दे दिया और अब यूजर्स भी दोनों के रिलेशन को लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं और कह रहे हैं, कि दोनों के बीच कुछ तो जरूर चल रहा है।
(photo source- Instagram)
रुतुराज अक्सर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं। कई बार वह सायली संजीव की फोटो पर कमेंट करते हैं, जिसे देखकर फैंस ने उनकी लव स्टोरी को हवा देते हैं। सयाली भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
(photo source- Instagram)
बता दें कि सायली संजीव एक फेमस मराठी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने मराठी फिल्म झिम्मा, बस्ता, दाह: एक मरमस्पर्शी कथा, मन फकीरा और एबी आनी सीडी जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
(photo source- Instagram)
वहीं, रुतुराज गायकवाड़ की बात की जाए तो, चेन्नई सुपर किंग्स का यह धाकड़ बल्लेबाज इस समय फुल फॉर्म में नजर आ रहा है। 14 मैचों में वह 533 रन अपने नाम कर चुके हैं और अब भी रनों का यह सिलसिला जारी रहेगा, क्योंकि रविवार को उनका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ है। अगर वह यह मैच जीतते हैं तो सीधे फाइनल्स में जाएंगे और अगर हारते भी है, तो सीएसके की टीम को एक और मौका दिया जाएगा।
(photo source- Instagram)
ये भी पढ़ें- पिता लगाते थे सब्जी का ठेला, अब IPL के बाद बेटा मचाएगा टी20 वर्ल्डकप में धमाल
Fact Check: RCB की जीत के बाद वायरल हो रही वामिका की तस्वीर, जानें इस फोटो का सच