IPL 2021: नए कलेवर में तैयार है धोनी के धुरंधर, इस बार जर्सी पर होगा ये खास साइन
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी हार के बाद धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स इस बार पूरी दमखम के साथ मैदान पर आने वाली है और इस बार नए कलेवर में भी नजर आएगी।
दरअसल, आईपीएल से पहले सीएसके ने अपनी जर्सी में बड़ा बदलाव किया है। 2008 के बाद पहली बार धोनी की टीम की जर्सी बदली गई है और इसका कारण खुद एमएस धोनी ही है।
जी हां, धोनी को सेना से काफी लगाव है यही वजह है कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पर भारतीय सेना को सम्मान देते हुए उसका ‘कैमॉफ्लॉज’(camouflage) डाला गया है। ये ग्रीन कलर कर कैमॉफ्लॉज प्रिंट दोनों ओर के कंधे पर डाला गया। पीले रंग के साथ ये कॉबिनेशन काफी अच्छा लग रहा है।
चैन्नई की टीम ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नई जर्सी को हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर लिखा है- 'थला धरीसनम! #WearOnWhistleOn! #WistlePodu।'
बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सीएसके के लीडर महेंद्र सिंह धोनी आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं और 2019 में पैराशूट रेजिमेंट के साथ वह ट्रेनिंग भी ले चुके हैं। इसके साथ 2019 में आईपीएल से पहले सीएसके ने भारतीय सेना के नाम 2 करोड़ का चेक भी दिया था।
इस साल के आईपीएल की शुरुआत पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई में 9 अप्रैल को मैच से होगी। वहीं, सीएसके का पहला मुकाबला 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्कॉड में एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कर्रन, जॉश हेजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा और हरि निशांत शामिल हैं।