- Home
- Sports
- Cricket
- IPL 2021: 10 तस्वीरों में देखें CSK vs KKR महामुकाबले का रोमांच, इस तरह जश्न मनाते नजर आए धोनी के धुरंधर
IPL 2021: 10 तस्वीरों में देखें CSK vs KKR महामुकाबले का रोमांच, इस तरह जश्न मनाते नजर आए धोनी के धुरंधर
- FB
- TW
- Linkdin
हर अखबार और जगह यह फोटो जरूर शेयर की जाएगी। जब एमएस धोनी की पूरी टीम आईपीएल 2021 की ट्रॉफी के साथ जश्न मनाती नजर आ रही है।
(photo source- iplt20.com)
अब इस फोटो में ही देखिए किस तरह एमएस धोनी (MS Dhoni) बीसीसीआई के चीफ सौरव गांगुल और जय शाह से 20 करोड़ का चेक और आईपीएल 2021 की ट्रॉफी लेते नजर आ रहे हैं।
(photo source- iplt20.com)
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने शानदार शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने पहले 8 ओवर्स में 61 रन जोड़े। ऋतुराज ने 27 बॉलों पर 32 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने 15 बॉल पर 31 रन बनाए।
(photo source- iplt20.com)
तीसरे विकेट की साझेदारी में डुप्लेसिस और मोइन खान ने जोरदार पारी खेली। मोइन 37 रन बनाकर नाबाद रहें। जबकि डुप्लेसिस 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर कैच आउट हो गए। फाफ डुप्लेसिस के 59 गेंद पर 86 रनों की बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में 192 रन का स्कोर खड़ा किया।
(photo source- iplt20.com)
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली। पहले विकेट की साझेदारी में इस जोड़ी ने 91 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद कोलकाता की टीम दबाव में आ गई। अय्यर के बाद नितीश राणा (0) का विकेट गिरते ही, विकेट्स की झड़ी लग गई और टीम पूरी तरह से बिखर गई। इसके साथ ही सीएसके ने आसानी से ये मैच अपने नाम कर लिया।
(photo source- iplt20.com)
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बीवी साक्षी धोनी और उनकी बेटी जीवा चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करते हुए।
(photo source- iplt20.com)
केकेआर के बल्लेबाजों की पारी धराशाई होती देख कुछ ऐसा रिएक्शन था कोलकाता के खिलाड़ियों की वाइफ का। इस तस्वीर में नितीश राणा की वाइफ साची मरवाह फोन में देखती नजर आ रही है तो आंद्रे रसेल की वाइफ वियर्डस रिएक्शन दे रही है।
(photo source- iplt20.com)
अपने बच्चों को मैदान पर लेकर आई सीएसके के खिलाड़ियों की वाइफ.. फाफ डु प्लेसिस जिन्होंने इस मैच में 86 रन बनाए उनकी वाइफ इमारी अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। वहीं, सुरेश रैना की वाइफ की अपनी बेटे रियो को गोद में ली हुई है।
(photo source- iplt20.com)
मैच के दौरान आईपीएल के पूर्व खिलाड़ी रहे श्रीसंत भी नजर आए और इस दौरान वह वीआईपी बॉक्स में बैठकर कुछ लोगों के साथ फोटो क्लिक करवा रहे हैं।
(photo source- iplt20.com)
रविंद्र जडेजा जिसने जिन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग की, उनकी वाइफ रीवा सोलंकी और ने निध्याना मैच के दौरान कुछ इस तरह नजर दिखाई दी।
(photo source- iplt20.com)
ये भी पढे़ं- IPL-2021 Final: चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन, कोलकाता को 27 रनों से हराया
IPL 2021: किसी ने मारा 108 मीटर का छक्का, तो कोई बना सफल गेंदबाज, ये है इस साल के सबसे बेस्ट खिलाड़ी
CSK vs KKR में युवा खिलाड़ियों का कमाल, दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने दी शानदार शुरुआत