- Home
- Sports
- Cricket
- आईपीएल नीलामी से पहले बदला पंजाब की टीम का नाम, फैंस भी हुए कंफ्यूज कि ऐसा क्यों किया
आईपीएल नीलामी से पहले बदला पंजाब की टीम का नाम, फैंस भी हुए कंफ्यूज कि ऐसा क्यों किया
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL2021) के लिए सभी टीमें जोरो-शोरों से तैयारियां कर रही हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आई है कि आईपीएल की नीलामी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) अपना नाम बदल दिया है। 15 फरवरी को ऐलान किया गया कि किंग्स इलेवन पंजाब अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के नाम से जानी जाएगी। बता दें कि 18 फरवरी को चैन्नई में आईपीएल का मिनी ऑक्शन (IPL auction) होने वाला है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम लंबे समय से अपनी नाम बदलने का सोच रही थी।
- FB
- TW
- Linkdin
केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब इस बार आईपीएल में नए कलेवर में आएगी। आगामी सीजन के लिए टीम ने अपना नाम बदल दिया है।
18 फरवरी को आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले प्रीति जिंटा की टीम ने 15 फरवरी को अपना नया नाम लॉन्च किया। जिसमें अब किंग्स इलेवन पंजाब का नाम पंजाब किंग्स किया गया है।
हालांकि नाम में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया। जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसपर मीम्स भी बना रहे हैं। यूजर्स ने लिखा कि- ऐसा लगता है कुछ कराया नहीं है, पर कराया है।
बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक मोहित बर्मन, प्रीति जिंटा, नेस वाडिया और करण पाल है। हालांकि प्रीति ही अक्सर अपनी टीम के साथ नजर आती हैं।
आईपीएल के 13 सीजन में से एक भी सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब नहीं जीती हैं। एक बार टीम फाइनलिस्ट रही थी और 1 बार तीसरे नंबर पर आई थी। टीम के पास अनिल कुंबले जैसे हैड कोच हैं। साथ ही बेहतरीन बैटिंग ऑर्डर और शमी जैसे बॉलर के साथ भी टीम अबतक आईपीएल में अपना दम नहीं दिखा पाई है।
पिछले सीजन की बात की जाए तो, प्रीति की टीम की शुरुआत काफी कमजोर हुई थी। टीम के स्टार प्लेयर यूनीवर्सल बॉस यानी की क्रिस गेल भी शुरुआत में हेल्थ इशू के चलते टीम से बाहर थे। लेकिन इसके बाद केएल राहुल की कप्तानी में टीम ने बैक टू बैक 5 मैच जीते और सबको हैरान कर दिया। हालांकि टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी।
पंजाब की टीम इस बार कई बदलाव के साथ आईपीएल के 14वें सीजन में आना चाह रही है। हाल ही में उन्होंने अपने धुआंधार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को भी टीम से रिलीज कर दिया था। मैक्सी के साथ ही टीम ने करुण नायर, हार्डस विलजॉन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, जिमी नीशम, कृष्णप्पा गौतम और तजिंदर सिंह को भी रिलीज किया है।
आईपीएल के ऑक्शन में पंजाब की टीम बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाकर अपने स्कॉड को और मजबूत कर सकती हैं, क्योंकि फ्रैंचाइजी के पास इस वक्त पर्स में सबसे ज्यादा 53.2 करोड़ रुपये बचे हैं। वहीं, 9 खिलाड़ियों की जगह अब भी टीम में खाली है, जिसमें से 5 विदेशी और 4 इंडियन खिलाड़ी होंगे।