- Home
- Sports
- Cricket
- DC vs CSK: रोती हुई बच्ची को धोनी ने ऐसे किया खुश, विनिंग शॉट देखकर ऐसा था वाइफ साक्षी का हाल
DC vs CSK: रोती हुई बच्ची को धोनी ने ऐसे किया खुश, विनिंग शॉट देखकर ऐसा था वाइफ साक्षी का हाल
- FB
- TW
- Linkdin
पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर आलोचकों का शिकार हो रहे एमएस धोनी ने बता दिया कि, शेर बूढ़ा जरूर हुआ है लेकिन शिकार करना नहीं भूला। माही बखूबी जानते हैं, कि मुश्किल समय में अपनी टीम को कैसे जीत दिलानी है।
(photo source- iplt20.com)
रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए पहले क्वालीफाइंग मैच में दिल्ली कैप्टिल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके को 173 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में ऋतुराज गायकवाड (73) और रॉबिन उथप्पा (63) ने शानदार पारी खेली।
(photo source- iplt20.com)
दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद एक समय ऐसा लगा कि, सीएसके के हाथ से यह मैच निकल गया है। ऐसे समय कप्तान धोनी ने 6 बॉलों पर 18 रन बनाकर पूरा खेल ही पलट दिया और मैच अपने नाम करने के साथ ही आईपीएल फाइनल में अपनी जगह बना ली।
(photo source- iplt20.com)
धोनी के पुराने हेलीकॉप्टर शॉट्स देख के स्टेडियम में बैठा हर इंसान बहुत खुश था। ऐसे में स्टैंड्स में बैठी उनकी वाइफ साक्षी धोनी (Sakshi dhoni) भी उनके इस अवतार को देखकर इमोशनल हो गई और अपनी बेटी को गले लगा लिया।
(photo source- iplt20.com)
दूसरी ओर स्टेडियम में बैठें धोनी के छोटे-छोटे फैंस अपने स्टार खिलाड़ी का पुराना रूप देखकर खूब रोने लगे। बच्चों को रोता देखकर धोनी ने मैच के बाद बॉल और एक बैट पर अपना ऑटोग्राफ देकर उन बच्चों को गिफ्ट किया।
(photo source- iplt20.com)
मैच के दौरान धोनी की बेटी जीवा (Ziva dhoni) भी मौजूद थी और अपने पापा को चीयर करती नजर आईं। जीवा के साथ-साथ सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया रैना भी अपने पापा को सपोर्ट कर रही थी।
(photo source- iplt20.com)
टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले धोनी की फॉर्म वापसी और बेहतरीन कप्तानी का नजारा बहुत अहम है, क्योंकि इस बार माही को टी20 वर्ल्डकप के लिए भारत को मेंटर बनाया है।
(photo source- iplt20.com)
धोनी की इस धांसू पारी को देख आरसीबी और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट कर माही की खूब तारीफ की। उन्होंने लिखा कि, 'और किंग वापस आ गया है। खेल में अब तक का सबसे महान फिनिशर। मुझे आज रात एक बार फिर अपनी सीट से कूदने के लिए मजबूर किया।'
(photo source- twitter)
बता दें कि, पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहली टीम थी, जो उस सीजन प्लेऑफ से बाहर हुई थी और इस बार सीएसके ने पहले चरण से ही अपनी परफॉर्मेंस मेंटेन करके रखी और 15 में से 10 जीत के साथ आईपीएल 2021 में वह पहली टीम बनी है, जो फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
(photo source- iplt20.com)
अब आईपीएल के 14वें सीजन में धोनी की टीम का मुकाबला किससे होगा यह तो आने वाले क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले के बाद पता चलेगा। बता दें कि 11 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा और इस मैच में जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। उस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में सीएसके का सामना करेगी।
(photo source- iplt20.com)
ये भी पढ़ें- IPL 2021 Playoff: दिल्ली के पंत ने दिल जीता, एक हाथ से सिक्सर जड़ा, चौकों-छक्कों को देखते ही रह गए दर्शक...
पिता लगाते थे सब्जी का ठेला, अब IPL के बाद बेटा मचाएगा टी20 वर्ल्डकप में धमाल