- Home
- Sports
- Cricket
- सोशल मीडिया पर इस तरह उड़ी KKR की खिल्ली, फैंस बोले- हार कर जीतने वाले को मुंबई इंडियंस कहते हैं
सोशल मीडिया पर इस तरह उड़ी KKR की खिल्ली, फैंस बोले- हार कर जीतने वाले को मुंबई इंडियंस कहते हैं
- FB
- TW
- Linkdin
मंगलवार को चैन्नई के चेपॉक में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दस रनों से हरा दिया है। मुंबई इंडियंस की सीजन की यह पहली जीत है। वहीं, केकेआर की पहली हार।
लो स्कोरिंग मैच में इस तरह हारने के बाद सोशल मीडिया पर इस तरह की फोटो शेयर कर फनी मैसेज सेंड किए जा रहे हैं। एक यूजर ने जूही चावला की ये फोटो शेयर की।
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'हार के जीतने वाला को बाजीगर बोलते है, लेकिन जो जीता हुआ मैच हार जाए उसे KKR बोलते हैं।'
दरअसल, इस मैच में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी फिकी नजर आई। सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के अलावा को भी खिलाड़ी 20 रन भी नहीं बना पाया और आखिरी ओवर की छठी बॉल पर टीम ऑलआउट हो गई। मुंबई ने इस मैच में 152 रन ही बनाए थे।
जवाब में कोलकाता की टीम ने शानदार शुरुआत की लेकिन राहुल चाहर की गेंदबाजी के आगे केकेआर के खिलाड़ी फेल हो गए और 142 रन ही बना पाए। बता दें, कि मैच में चाहर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं, बोल्ट ने 2 और क्रुणाल पंड्या ने 1 विकेट लिया।
मुंबई इंडियंस के इस तरह मैच जीतने पर हर जगह उनकी तारीफ हो रही है। कप्तान रोहित शर्मा को लेकर फैन ने कमेंट किया कि 'रो पर मेरी उम्मीद कभी बेकार नहीं जाएगी।'
इस मैच में केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की बॉलिंग सुपर एंटरटेनिंग थी। उन्होंने महज 2 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट झटके और मुंबई की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। लेकिन बल्लेबाजी में ये खिलाड़ी ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और 15 बॉल पर केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए।
बात दें कि मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइराइडर्स के बीच अबतक 28 मैच में हुए है। जिसमें मुंबई ने 22 बार जीत हासिल की। जबकि, कोलकाता सिर्फ 6 मैचों में जीत सकी है।