- Home
- Sports
- Cricket
- इस तरह बीवी के जन्मदिन पर रोमांटिक डेट पर पहुंचे RCB के खिलाड़ी, किसी ने पिलाई शैम्पेन, तो कोई कर रहा HUG
इस तरह बीवी के जन्मदिन पर रोमांटिक डेट पर पहुंचे RCB के खिलाड़ी, किसी ने पिलाई शैम्पेन, तो कोई कर रहा HUG
- FB
- TW
- Linkdin
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा चहल का सोमवार को जन्मदिन था। इस मौके पर चहल ने इंस्टाग्रम पर पत्नी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह अपनी वाइफ को गले लगाते नजर आ रहे हैं।
धनाश्री के जन्मदिन पर चहल ने खुलेआम आपने प्यार का इजहार किया है और लिखा कि, 'जन्मदिन मुबारक हो माय लव। आप जीवन में सबसे बेहतरीन के लायक हैं क्योंकि आप सबसे अच्छी चीज हैं जो अब तक मेरे साथ हुई है। मेरे जीवन को रोशन करने वाली परी को जन्मदिन की बधाई। मैं बहुत आभारी हूं कि मैं आपके लिए अपना रास्ता खोजने में सक्षम था। हैप्पी बर्थडे अगेन वाइफी।'
सोशल मीडिया पर मिस्टर एंड मिसेज चहल की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। अबतक 10 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुक हैं। वहीं, धनाश्री और चहल के लाखों फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
चहल की वाइफ के अलावा सोमवार को एबी डिविलियर्स की वाइफ डेनियल डिविलियर्स का भी बर्थडे था। इस मौके पर एबी रोमांटिक अंदाज में अपनी बीवी को रूफटॉप रेस्तरां में डेट पर ले गए। जहां से उन्होंने अपनी फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
अपनी खूबसूरत बीवी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एबी डिविलियर्स ने लिखा 'मेरी खूबसूरत पत्नी को सलाम। आप बिल्कुल सही हैं। हम चारों (एबी और उनके 3 बच्चे) आपसे बहुत प्यार करते हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं।'
एबी डिविलियर्स के साथ ही उनकी बीवी डेनियल ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वह शैम्पेन की बोतल खोलती हुई नजर आ रही हैं।
वहीं, एक अन्य फोटो में डेनियल अपनी बर्थडे ट्विन यानी कि धनाश्री वर्मा को जन्मदिन की बधाई दे रही हैं। उनके साथ एक फोटो शेयर कर डेनियल ने लिखा कि- 'इससे पहले मैंने अपना जन्मदिन किसी के साथ शेयर नहीं किया था, लेकिन अब इसे सबसे अच्छी लड़की के साथ शेयर कर रही हूं। रात की पार्टी के लिए इंतजार नहीं कर सकती।'
बता दें कि एबी डिविलियर्स की वाइफ बेहद खूबसूरत हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर वो अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर कुल 492k फॉलोअर्स हैं। 3 बच्चों के बाद भी वह काफी फिट हैं। वह किसी स्टार से कम नहीं लगती हैं।