- Home
- Sports
- Cricket
- IPL Guide: इन बदलावों के साथ खेले जाएंगे सभी मैच, खिलाड़ियों को रखना होगा इस बात का ध्यान
IPL Guide: इन बदलावों के साथ खेले जाएंगे सभी मैच, खिलाड़ियों को रखना होगा इस बात का ध्यान
- FB
- TW
- Linkdin
बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के लिए जो गाइडलाइन जारी की है, उसमें कहा गया है कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाडियों को सभी प्रोटोकॉल फॉलो करने होंगे। खिलाड़ियों को टीम बस या चार्टड प्लेन से फ्रेंचाइजी के होटल में आना होगा। इस दौरान उन्हें बाहर आने-जाने पर भी पाबंदी होगी।
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए कुल 12 बायो बबल बनाए गए है, जिनमें इनमें 8 बायो बबल टीमों और स्पोर्ट स्टाफ के लिए होंगे। वहीं 2 बायो बबल टीम मैनेजमेंट और 2 बायो बबल क्रू और ब्रॉडकास्ट कमेंटेटर के लिए होंगे।
आईपीएल के 14वें सीजन में खिलाड़ी गेंद पर थूक नहीं लगा सकते है। इसके अलावा मैच के दौरान जब भी बॉल स्टैंड में या मैदान के बाहर जाएगी तो उसे हर बार सेनेटाइज करके ही कुछ समय बाद इस्तेमाल किया जाएगा।
इसके अलावा इस सीजन जो सबसे बड़ा फैसला लिया गया है, वो है सॉफ्ट सिग्नल का। आईपीएल 2021 में सॉफ्ट सिग्नल लागू नहीं होगा। अभी तक अगर मैदानी अंपायर किसी फैसले को लेकर में दिक्कत महसूस करते हैं तो निर्णय को तीसरे अंपायर के लिए रेफर कर सकते हैं, लेकिन तीसरे अंपायर के पास जाने से पहले मैदान अंपायर को अपना फैसला भी देना होता है। जिसे सॉफ्ट सिग्नल कहा जाता है। अगर तीसरा अंपायर भी किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाते हैं तो मैदानी अंपायर का फैसला ही आखिरी फैसला होता था, लेकिन अब इस नियम को बदल दिया है।
इसके साथ ही शॉर्ट रन का फैसला भी अब थर्ड अंपायर ही करेंगे। यानी अगर किसी खिलाड़ी को शॉर्ट रन कारण रन नहीं मिलता है, तो वह थर्ड अंपायर के पास जा सकता है और थर्ड अंपायर जांच करने के बाद ऑन-फील्ड अंपायरों के फैसले को पलट सकता है।
अपडेट किए गए आईपीएल गाइडलाइन के अनुसार, थर्ड अंपायर ऑन-फील्ड अंपायर के किए गए नो-बॉल के फैसले को भी रद्द कर सकते हैं।
मैच की समय सीमा को नियंत्रित करते हुए एक और गाइडलाइन जारी की गई, जिसमें एक पारी यानी 20 ओवर 90 मिनट या उससे कम समय में खत्म होना चाहिए।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल 2021 में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी। लेकिन हो सकता है कि टूर्नामेंट के आखिर में जाकर दर्शकों को स्टेडियम में आने दिया जाए।