- Home
- Sports
- Cricket
- जब दूसरे मर्द के साथ टॉयलेट में ये करती पकड़ी गई थी इस खिलाड़ी के वाइफ, रोते-रोते मीडिया के सामने खोला था राज
जब दूसरे मर्द के साथ टॉयलेट में ये करती पकड़ी गई थी इस खिलाड़ी के वाइफ, रोते-रोते मीडिया के सामने खोला था राज
- FB
- TW
- Linkdin
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और आईपीएल स्टार डेविड वॉर्नर ने साल 2015 में सुपर मॉडल कैंडिस फैलजन से शादी की थी। वे अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के चलते मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं।
कुछ समय पहले ही कैंडिस वार्नर ने सबके सामने अपनी उस गलती को स्वीकार किया था, जिसके लिए वह आज भी शर्मिंदा होती है। दरअसल, उनका अफेयर रग्बी स्टार सन्नी बिल विलियम्स के साथ चल रहा था। कैंडिस को 2007 में विलियम्स के साथ सिडनी के एक होटल के टॉयलेट में पकड़ा गया था।
बता दें कि उस समय ऑस्ट्रेलिया में क्रॉस कोड नाम का एक गेम शो हो रहा था। यह बिगबॉस की तरह एक रियलिटी गेम है। जिसमें प्रतिभागी किसी एक ड्रेस में खेलते हैं। उस समय कैंडिस वार्नर ने क्रॉस कोड गेम में काफी पॉपुलारिटा हासिल की थी। सनी बिल विलियम्स भी इस शो का हिस्सा थे। दोनों की दोस्ती की शुरुआत यहीं से हुई।
कैंडिस ने बताया था, कि दोनों हर रात एक साथ ड्रग्स लेते थे। उसके बाद नशे में धुत होकर कई बार इंटीमेट भी होते थे। एक बार किसी शख्स ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर लीक कर दिया और कैंडिस और बिल विलियम्स का सेक्स स्कैंडल सामने आया।
इस अफेयर के बाद कैंडिस को अपनी गलती का अहसास हुआ। उन्होंने कहा था कि, मैंने खुद को ऐसी स्थिति में डाल दिया जहां मुझे नहीं होना चाहिए था और इसके कारण मैंने अपने परिवार को शर्मिंदा किया। इस गलती के साथ रहना और भविष्य में अपने बच्चों को समझाना बहुत मुश्किल होने वाला है, खासकर जब आपके पास तीन लड़कियां हों।
बता दें कि, इस घटना के कुछ साल बाद 4 अप्रैल 2015 में कैंडिस ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर से शादी कर ली। वॉर्नर कैंडिस के मन की बात जानते थे और उनके पछतावे की सराहना करते थे। कैंडिस और वॉर्नर अब हंसी-खुशी अपनी जिंदगी जी रहे हैं। दोनों की तीन बेटियां भी हैं।
हाल ही में एक रियलिटी शो में बोलते हुए कैंडिस वॉर्नर की आंखों से आंसू छलक पड़े। यहां तक कि जब डेविड वॉर्नर 2018 में बॉल टैंपरिंग विवाद में फंस गए थे, तब भी कैंडिस पर कई लोगों ने उंगलियां उठाई थीं। उन्हें बैड मदर और बैड वाइफ कहा जाता था। हालांकि, वह इन सब बातों को भूलना चाहती हैं।
वहीं, डेविड वॉर्नर की बात की जाए तो, मंगलवार को उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि हैदराबाद के मालिकों या टीम प्रबंधन ने उन्हें यह तक नहीं बताया कि उन्हें कप्तान के रूप में क्यों हटाया गया था। बता दें कि 2009 से आईपीएल खेल रहे वॉर्नर ने 150 मैचों में 5449 रन अपने नाम किए है।
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में इस कलेवर में नजर आएगी भारतीय टीम, BCCI ने लॉन्च की नई जर्सी