- Home
- Sports
- Cricket
- RR vs GT: 10 फोटो में देखें गुजरात के टाइटंस का फाइनल तक का सफर, हार्दिक की मुस्कान देखकर बन जाएगा दिन
RR vs GT: 10 फोटो में देखें गुजरात के टाइटंस का फाइनल तक का सफर, हार्दिक की मुस्कान देखकर बन जाएगा दिन
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मंच पर पहली बार उतरी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य को शुरुआत से ही साधे रखा। नतीजा यह हुआ कि टीम कंसिस्टेंट और शानदार परफॉर्मेंस देती गई और सबसे पहले अपने लक्ष्य यानी कि आईपीएल फाइनल तक पहुंच गई। मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच हुए क्वालीफायर-1 मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस में शानदार जीत दर्ज की और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। इस मैच में कई शानदार मोमेंट्स नजर आए। आइए हम आपको दिखाते हैं मैच की ऐसी 10 तस्वीरें जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि टीम हो तो गुजरात जैसी...
- FB
- TW
- Linkdin
बतौर कप्तान पहली बार आईपीएल के मंच पर कप्तानी करने उतरे हार्दिक पांड्या ने दिखा दिया कि क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे अहम खिलाड़ी माना जाता है।
पांड्या ने अपनी कप्तानी में ना सिर्फ टीम को फाइनल्स में जगह दिलाई बल्कि आईपीएल के पूरे सीजन में उन्होंने भी कई महत्वपूर्ण पारियां खेली। ठीक उसी तरह से जिस तरह से उन्होंने मंगलवार को क्वालीफायर मैच में डेविड मिलर के साथ अपनी टीम के लिए सबसे अहम पारी खेली।
मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में विकेट के नुकसान पर 189 रनों का लक्ष्य गुजरात टाइटंस को दिया। इसमें जोस बटलर ने 89 रन और कप्तान संजू सैमसन में 47 रनों की अहम पारी खेली।
जवाब में मैदान पर उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को शुरुआती झटका जरूर झेलने पड़ा। पहले शुभमन गिल और मेथ्यू वेड में 35-35 रन की पारी खेली। फिर चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर और हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम को जीत की राह तक पहुंचाया और शतकीय साझेदारी की।
इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 27 बॉल पर नाबाद 40 रन बनाए। दूसरी ओर डेविड मिलर ने नाबाद 68 रन बनाए, वो भी सिर्फ 38 गेंदों में और आखिरी ओवर में 3 छक्के बैक टू बैक लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस की तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई। फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर भी कई सारी तस्वीरें शेयर की। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए किस तरह से हार्दिक मिलर को गले लगाते हुए सुकून की सांस ले रहे हैं।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खेमे में निराशा जरूर है लेकिन टीम के पास एक और मौका है फाइनल में जगह बनाने का। दरअसल, आज होने वाले मुकाबले में आरसीबी और लखनऊ सुपरजाइंट्स में से जो भी टीम मैच जीतती है उसे राजस्थान रॉयल्स के साथ क्वालीफायर-2 में भिड़ने का मौका मिलेगा।
गुजरात फ्रेंचाइजी के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर अपनी टीम के साथ फोटो शेयर की और लिखा- 'एक ड्रीम टीम...'
बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ क्वालीफाई करने वाली भी पहली टीम थी और लंबे समय से वह टॉप पर बनी हुई है। इसी तरह का खेल उसने प्लेऑफ के मुकाबले में भी दिखाया और प्रेशर रिलीज करते हुए 189 रनों का लक्ष्य बड़ी आसानी से चेज कर लिया।
अब गुजरात टाइटंस की टीम का अगला मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपरजाइंट्स या राजस्थान रॉयल्स में से किसी एक टीम के साथ होगा।
ये भी देखें : IPL 2023 में होगी मिस्टर 360 डिग्री की दोबारा एंट्री, एबी डिविलियर्स ने की अपने कमबैक की पुष्टि
IPL के बाद बीवी बच्चों संग छुट्टियां मनाने निकले रोहित शर्मा, समुंदर किनारे से शेयर की शानदार तस्वीर