- Home
- Sports
- Cricket
- IPL Auction 2023: पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...5 क्रिकेटर्स का करियर खत्म होने से बच गया, एक की लगी लॉटरी
IPL Auction 2023: पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...5 क्रिकेटर्स का करियर खत्म होने से बच गया, एक की लगी लॉटरी
- FB
- TW
- Linkdin
अमित मिश्रा लखनऊ पहुंचे
भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर लगभग खत्म है क्योंकि वे न तो भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और न ही वनडे या टी20 में ही उन्हें जगह मिल रही है। ऐसे में उनका आईपीएल करियर भी खतरे में था लेकिन लखनऊ जायंट्स ने अमित मिश्रा को 50 लाख की बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है।
इंशांत शर्मा दिल्ली के रहे
93 आईपीएल मैचों में 72 विकेट हासिल करने वाले इशांत शर्मा ने 2021 में अंतिम आईपीएल मुकाबला खेला था। वे भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है, इसलिए माना जा रहा था कि इशांत का करियर डंवाडोल हो गया है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इस खिलाड़ी को 50 लाख में अपने साथ जोड़ लिया है।
अंजिक्य रहाणे को मिली संजीवनी
भारतीय टीम के टेस्ट टीम ओपनर रह चुके अजिंक्य रहाणे के लिए पिछला सत्र बेहद खराब रहा और वे 7 मैच में सिर्फ 133 रन बना सके। यही कारण था कि कोलकाता ने उन्हें रीलीज कर दिया। अब रहाणे के डूबते करियर को चेन्नई सुपर किंग्स ने सहारा दिया है और उन्हें 50 लाख रुपए के बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है।
पीयूष चावला अब मुंबई से जुड़े
यूपी के रहने वाले और टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला पिछले सत्र में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे जिसकी वजह से उनका करियर खत्म होने की चर्चा थी लेकिन पीयूष पर मुंबई इंडियंस ने भरोसा जताया है और 50 लाख में उन्हें टीम में शामिल कर लिया है। यह उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट है क्योंकि उम्र भी ज्यादा हो चुकी है।
मनीष पांडे पर लगी तगड़ी बोली
भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे मनीष पांडे का भी क्रिकेट करियर और आईपीएल करियर लगभग समाप्त होने का था लेकिन हाल ही खेली गई रोड सेफ्टी सीरीज में पांडे ने सचिन की अगुवाई में ताबड़तोड़ बैटिंग की जिसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल ने 2.4 करोड़ में खरीदा है। मनीष पांडे की चांदी ही चांदी हो गई है।
यह भी पढ़ें
IPL Auction 2023: कौन हैं वह 5 बाजीगर जो पहले अनसोल्ड रहे फिर छप्पर फाड़कर बरसे नोट