- Home
- Sports
- Cricket
- नेट गेंदबाज से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बनने तक का के. गौतम का सफर, भज्जी को मानते है आइ़डल
नेट गेंदबाज से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बनने तक का के. गौतम का सफर, भज्जी को मानते है आइ़डल
स्पोर्ट्स डेस्क : 18 फरवरी गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL2021) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की गई है। 8 टीमों ने कुल 145.3 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी-अपनी टीमों में 57 खिलाड़ियों को शामिल किया। इसमें सबसे ज्यादा कर्नाटक के यंग खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) ने सभी क्या ध्यान आकर्षित किया। गौतम आईपीएल इतिहास के अबतक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है। उनका बेस प्राइस महज 20 लाख था, लोकिन उनपर 45 गुना ज्यादा बोली लगी। आइए आज आपको बताते हैं इस यंग प्लेयर के बारे में....
- FB
- TW
- Linkdin
मिडिल क्लास परिवार में जन्में कृष्णप्पा गौतम का जन्म 20 अक्टूबर 1988 को बंगलुरु, कर्नाटक में हुआ। बचपन से ही उन्हें क्रिकेट में नहीं बल्कि फुटबॉल खेलने में इंटरेस्ट था, लेकिन उनके स्कूल के कोच जे रंगनाथ ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए मोटिवेट किया।
गौतम के कैरियर की शुरूआत बंगलोर में अंडर 15 जोनल टूर्नामेंट मे हुई। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे। इसके बाद अंडर 22 के क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने बंगाल के खिलाफ न र्सिफ चार विकेट लिए बल्कि हाफ सेंचुरी लगाकर कर्नाटक को जिताया भी था।
साल 2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई सीरीज में इन्हें नेट गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया। उन दिनों वे हरभजन सिंह की तरह गेंदबाजी करते थे।
गौतम ने जब भारत के शानदार स्पिनर रहे हरभजन सिंह को खेलते हुए देखा तो आश्चर्यचकित हो गए और उन्हें ही अपना आइडल मानने लगे। हरभजन ने गौतम के साथ मिलकर कई दिनों तक उनके स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश की और काफी हद तक सफल भी हुए।
कुछ समय तक रणजी ट्राफी खेलने बाद वह क्रिकेट से दूर हो गए थे, लेकिन 2016-17 के सीजन में उनकी जोरदार वापसी हुई , उन्होंने तीन मैंचों में 18 विकेट लिए। इस साल उन्होंने मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की थी।
उनके इसी शानदार बॉलिंग स्टाइल को देखते हुए चैन्नई की टीम ने उन्हें सबसे ज्यादा बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि ऑक्शन में 20 लाख से उनपर बिडिंग शुरू हुई। पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बीच उन्हें खरीदने के लिए होड़ मची थी, लेकिन इसके बाद सीएसके भी बोली में कूदी और उसने 9.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर आलराउंडर कृष्णप्पा को अपने स्कॉड में शामिल कर लिया।
के. गौतम के अबतक के क्रिकेट की बात करें तो, उन्होंने 62 टी20 मैचों में 41 विकेट लिए हैं, इसके साथ दो अर्धशतक और 594 रन बना चुके हैं। 60 रन उनका बेस्ट स्कोर हैं। बॉलिंग में उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 19 रन देकर चार विकेट लेना है।