- Home
- Sports
- Cricket
- IPL टीमों में मची इस खिलाड़ी को लेने की होड़, 37 गेंदों में तोड़ दिया था कोहली समेत कई क्रिकेटर्स का रिकॉर्ड
IPL टीमों में मची इस खिलाड़ी को लेने की होड़, 37 गेंदों में तोड़ दिया था कोहली समेत कई क्रिकेटर्स का रिकॉर्ड
- FB
- TW
- Linkdin
मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम सुनकर शायद आपको भारत के पूर्व कप्तान की याद आ गई होगी। लेकिन हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के एक और उभरते सितारे की, जिसका नाम भी मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं।
आईपीएल के 14वें सीजन (IPL2021) के लिए केरल के युवा खिलाड़ी मो. अजहरुद्दीन पर फ्रेंजाइजी बड़ी बोली लगा सकती हैं। उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए है।
इस साल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अजहर ने केरल की टीम से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 37 गेंद पर सेंचुरी बनाई थी। इस पारी में उन्होंने 54 गेंदों में 137 रन नाबाद बनाए थे। जिसमें 9 चौके और 11 छक्के शामिल थे। उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते केरल की टीम ने 197 रनों का लक्ष्य 16 ओवर में ही पूरा कर लिया था।
बता दें कि इससे पहले साल 2018 में ऋषभ पंत ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में 32 गेंद शतक बनाया था। अजहर ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ये कमाल कर दिखाया।
ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मैदान में सबसे तेज टी20 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, सनथ जयसूर्या ने आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 45 गेंद पर शतक जड़ा था।
इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ा है। दरअसल, कोहली के नाम 52 गेंदों पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड है, लेकिन अजहर ने ये कारनाम महज 37 गेंदों में कर दिखाया।
अजहरुद्दीन के अब तक के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो, घरेलू क्रिकेट में 24 टी20 मैच में 451 रन अपने नाम किए हैं।
अजहरुद्दीन का जन्म 1994 में हुआ। उस वक्त भारतीय कप्तानअजहरुद्दीन बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे। जब इस युवा बल्लेबाज का जन्म हुआ तो उनके बड़े भाई कमरुद्दीन ने उनका नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन ही रखा। अब अजहर अपने नाम के साथ पूरा जस्टिस करते नजर आ रहे हैं।