- Home
- Sports
- Cricket
- संन्यास के फैसले पर इरफान पठान का छलका दर्द, कहा- BCCI अभी भी कह दे तो मैं वापसी के लिए हूं तैयार
संन्यास के फैसले पर इरफान पठान का छलका दर्द, कहा- BCCI अभी भी कह दे तो मैं वापसी के लिए हूं तैयार
- FB
- TW
- Linkdin
इरफान ने चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझसे किसी ने बातचीत तक नहीं किया और मुझे टीम से बाहर निकाल दिया गया। चयनकर्ताओं ने मुझे महज 30 साल की उम्र में ही बुड्ढा बता दिया।
पठान ने कहा कि एक खिलाड़ी से चयनकर्ताओं को बात करना बेहद जरूरी है। अगर वो मुझसे बात करते हैं और कहते की इरफान तुम भले ही संन्यास ले चुके हो लेकिन एक साल और तैयारी करों हमलोग फिर से तुम्हारे सलेक्शन पर विचार करेंगे तो मैं अब भी इसके लिए सबकुछ झोंक दूंगा।
लाइव चैट में बातचीत करते हुए पठान ने उस मैच को भी याद किया जिसमें उन्होंने 9 विकेट लिए थे।
पठान ने 2003 में पाकिस्तान दौरे पर एक ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट लिए थे। इस मुकाबले में उन्होंने दो हैट्रिक लिए थे।
रैना ने भी पठान की पारियों को याद करते हुए कहा कि कभी-कभी लगता है कि चीजें और ज्यादा अच्छी होनी चाहिए थी। हमलोगों ने खेल में अपना दिल, दिमाग, जमीर सबकुछ लगाया है। बहुत जरूरी है कि उन चीजों को लोग समझें।
बतादें कि इरफान ने साल 2003 में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में किया था। इसके कुछ ही महीनों बाद मेलबर्न में वनडे डेब्यू भी किया था।
उन्होंने भारत के लिए अपने कैरियर में 29 टेस्ट मैच के साथ 120 वनडे और 24 T-20 मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ साल 2012 में खेला था।
वहीं अगर फर्स्ट क्लास मैच की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 2019 में जम्मू-कश्मीर की तरफ से सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था। इसके बाद उन्होंने जनवरी 2020 में क्रिकेट के सभी प्रारूपो से संन्यास का ऐलान कर दिया।