- Home
- Sports
- Cricket
- क्रिकेट के लिए क्रुणाल पंड्या ने छोड़ी थी 15 से 20 लाख की सरकारी नौकरी, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने बदली किस्मत
क्रिकेट के लिए क्रुणाल पंड्या ने छोड़ी थी 15 से 20 लाख की सरकारी नौकरी, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने बदली किस्मत
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पंडया भारतीय क्रिकेट में जाना माना नाम बन चुके हैं। हार्दिक भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, जबकि क्रुणाल स्पिन ऑलराउंडर के रूप में जडेजा की जगह लेने के लिए तैयार हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने IPL के जरिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। दोनों भाई IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। हार्दिक के लिए भारतीय टीम की राह थोड़ी आसान रही है। टीम इंडिया लंबे समय से अच्छे फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश में थी और हार्दिक ठीक ऐसे ही समय पर भारतीय क्रिकेट में उभरे। जबकि क्रुणाल पांड्या स्पिन ऑलराउंडर हैं और टीम में पहले से ही जडेजा के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर खेल रहा है। इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह पक्की करने में मुश्किल हो रही है। एक समय ऐसा भी था, जब क्रुणाल ने क्रिकेट खेलने के लिए स्पीड पोस्ट की सरकारी नौकरी ठुकरा दी थी। उनके पिता चाहते थे कि वो ये नौकरी कर लें। क्योंकि, इस नौकरी में वो हर महीने 15 से 20 लाख रुपए कमा सकते थे। क्रिकबज के साथ बातचीत में उन्होंने यह खुलासा किया है।
- FB
- TW
- Linkdin