- Home
- Sports
- Cricket
- IPL के दौरान इस खिलाड़ी ने खोया था अपना पिता को, 3 महीने बाद बेटे के रूप में लौटे पापा
IPL के दौरान इस खिलाड़ी ने खोया था अपना पिता को, 3 महीने बाद बेटे के रूप में लौटे पापा
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 (IPL2020) के दौरान पिता को खोने के 3 महीने बाद मनदीप सिंह (Mandeep Singh) के घर किलकारी गूंजी है। उनके घर में बेटे का जन्म हुआ हैं। बता दें कि पिछले साल आईपीएल के दौरान किंग्स 11 पंजाब की ओर से खेलते हुए मनदीप सिंह ने अपने पिता को खो दिया था। लेकिन इस बार सय्यैद मुश्ताक अली ट्रॉफी (syed mushtaq ali trophy 2021) उनके लिए लकी रही। एक तरफ जहां पंजाब की कमान संभाल रहे मनदीप ने सोमवार को 99 रनों की नाबाद पारी खेली, तो वहीं दूसरी ओर बेटे के रूप में उनके घर पिता का जन्म हुआ। मनदीप ने अपने पापा बनने की खबर खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।
- FB
- TW
- Linkdin
बेटी के जन्म के बाद एक तरफ जहां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपने परिवार के पास है, तो वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो बायो-बबल के चलते पिता बनने के बाद भी अपने बच्चे को मिलने नहीं जा सकते हैं। उन्हीं में से एक है आईपीएल स्टार मनदीप सिंह।
सय्यैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में पंजाब की तरफ से खेल रहे मनदीप सिंह के घर हाल ही में बेटे का जन्म हुआ है। उन्हें खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता बनने की जानकारी दी।
मनदीप ने ट्वीट कर लिखा कि 'अब जिंदगी कितनी सुंदर लग रही है जब वह यहां है। मुझे और जगदीप को हमारे छोटे राजकुमार, राजवीर सिंह के जन्म की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है।' दोनों ने बच्चे का राजवीर रखा हैं।
मनदीप और उनकी पत्नी जगदीप जसवाल (Jagdeep Singh) की शादी 2016 में हुई थी। जगदीप मूल से इंग्लैंड की रहने वाली है। आईपीएल के दौरान कई बार उन्हें मनदीप के साथ देखा गया है।
बेटे के जन्म के बाद वो उससे मिलने तो नहीं जा पाए, लेकिन सोमवार को इस खिलाड़ी ने धुआंधार 99 रनों की नाबाद पारी खेली और 22 रन से अपनी टीम को मैच जिताने में अहम योगदान दिया।
उन्होंने 66 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्के की बदौलत 99 रन बनाए और 20 ओवर में 183 रनों को विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके साथ ही पंजाब की टीम ने क्वाटर्रफाइनल में अपनी जगह बना ली है।
बता दें कि मनदीप सिंह वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल 2020 के दौरान अपने पिता को खोया था। इसके बाद वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपनी टी-शर्ट पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे थे। वहीं, दूसरे मैच में केकेआर के खिलाफ अर्धशतक बनाकर उन्होंने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी थी।