- Home
- Sports
- Cricket
- ऐसे जीता था नवाब पटौदी ने शर्मिला टोगौर का दिल, शादी के लिए एक्ट्रेस को अपनाना पड़ा था मुस्लिम धर्म
ऐसे जीता था नवाब पटौदी ने शर्मिला टोगौर का दिल, शादी के लिए एक्ट्रेस को अपनाना पड़ा था मुस्लिम धर्म
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट को कप्तानों की शानदार विरासत मिली है, उन्हीं में से एक थे मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi)। उनकी कप्तानी के कसीदे आज भी पढ़े जाते हैं। 5 जनवरी 1941 को भोपाल के नवाब खानदान में पैदा हुए मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan Pataudi 80th birthday) ने अपना खेल भी नवाबी ढंग से खेला। क्रिकेट मैदान के साथ ही मंसूर अली खान पटौदी की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं। उस समय की दिग्गज अभनेत्री शर्मिला टेगौर (Sharmila Tagore) से इश्क लड़ाने के उनके चर्चे काफी मशहूर हुए थे। आइए आज आपको बताते हैं उनकी लव स्टोरी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से..
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट में टाइगर नाम से मशहूर मंसूर अली खान पटौरी का जन्मदिन 5 जनवरी को होता है। वे भले ही इस दुनिया में नहीं हो, लेकिन उनकी कप्तानी और जिंदगी के किस्से आज भी मशहूर हैं।
(फोटो सोर्स- गूगल)
जुलाई 1961 में मंसूर अली ने अपनी दायीं आंख खो दी थी, लेकिन उसका हौसला नहीं टूटा। 6 महीने बाद ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की और 21 साल की उम्र में टीम इंडिया के कप्तान बन गए थे।
(फोटो सोर्स- गूगल)
मंसूर अली खान पटौदी का क्रिकेट करियर जितना रोमांचक था, उतनी ही मजेदार उनकी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की लव स्टोरी भी थी।
(फोटो सोर्स- गूगल)
शर्मिला टोगौर ने जहां नवाब पटौदी 4 साल तक घूमाया था, वहीं नवाब साहब शर्मिला की मुस्कान के कायल थे। दोनों की मुलाकात 1965 में हुई थी। दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे।
(फोटो सोर्स- गूगल)
पहली ही मुलाकात में मंसूर अली को शर्मिला बेहद पसंद आ गई थी। उन्होंने बातचीत आगे बढ़ाने के लिए उन्हें ऐसा गिफ्ट दिया कि शर्मिला भी देखती रह गई। दरअसल, मंसूर अली ने उन्हें एक फ्रिज गिफ्ट किया था। जिसके बाद शर्मिला ने उन्हें फोन लगाया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई।
(फोटो सोर्स- गूगल)
हालांकि शर्मिला से हां करवाना इतना भी आसान नहीं था। गुलाब के गुल्दस्तों और कई चिट्ठियों के बाद ही शर्मिला ने हां की थी। 1965 से लेकर 1969 तक उन्हें रिझाने के लिए मंसूर अली खान ने कई गिफ्ट दिए।
(फोटो सोर्स- गूगल)
मंसूर अली खान ने शर्मिला को पैरिस में प्रपोज किया था और शर्मिला ने हां तो कर दी थी। लेकिन साथ ही शादी के लिए एक शर्त भी रख दी थी। शर्मिला ने कहा था कि अगर मंसूर अली खान मैच में छक्कों की हैट्रिक लगाते हैं, तो वो उनसे शादी कर लेंगी और पटौदी ने ऐसा ही किया।
(फोटो सोर्स- गूगल)
कहा जाता है कि क्रिकेट के मैदान में नवाब पटौदी शर्मिला का स्वागत छक्के से किया करते थे। शर्मिला स्टेडियम में जहां भी बैठती थीं, वो उसी दिशा में छक्का मारा करते थे।
(फोटो सोर्स- गूगल)
शर्मिला टैगोर बंगाली हिंदू परिवार से थी, जबकि मंसूर अली खान नवाबों के परिवार से। दोनों परिवार एक-दूजे से अलग थे, लेकिन फिर भी दोनों लवर्स एक दूसरे परिवारों को मनाने में तैयार हो गए और 27 दिसंबर 1969 को दोनों ने शादी कर ली।
(फोटो सोर्स- गूगल)
42 साल तक दोनों एक दूसरे के साथ रहे, लेकिन साल 2011 में मंसूर अली खान पटौदी की मौत हो गई।
(फोटो सोर्स- गूगल)