- Home
- Sports
- Cricket
- मोहम्मद कैफ को मिली पांच वक्त के नमाज की सलाह, कट्टरपंथियों को ठीक नहीं लगीं ये तस्वीरें
मोहम्मद कैफ को मिली पांच वक्त के नमाज की सलाह, कट्टरपंथियों को ठीक नहीं लगीं ये तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
कैफ ने इंस्टाग्राम पर योग हैशटैग के साथ तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, "खुद का ख्याल रखने के लिए प्यार में डूब जाओ। मन, शरीर, आत्मा।" फिटनेस के लिए मशहूर कैफ की तस्वीरों पर उनके प्रशंसकों ने तारीफ की।
योग दिवस पर कैफ को कट्टरपंथियों और ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। धर्म को लेकर कई यूजर्स ने उनपर निशाना साधा। एक ने लिखा, "कैफ भाई 5 वक्त नमाज पढ़ो हवाई जहाज जो बनने की कोशिश कर रहे हैं नहीं बनना पड़ेगा।"
बताने की जरूरत नहीं है कि कैफ अपने दौर में सबसे बेहतरीन फील्डर थे। फुर्ती और सफाई के साथ फील्डिंग की वजह से उनकी तुलना सर्वकालिक चुस्त फील्डरों में शुमार साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स के साथ की जाती थी।
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर से आने वाले कैफ ने कई मौकों पर क्रिकेट मैदान में अपनी फुर्ती से लोगों को दीवाना बनाया। आज भी लोग नेटवेस्ट ट्रॉफी में उनकी ऐतिहासिक बैटिंग के साथ उन्हें फील्डिंग के लिए याद करते हैं।
योग दिवस पर कैफ के समकालीन और दूसरे क्रिकेटर्स ने भी तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज शामिल हैं।
मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर ने भी बेटी सारा और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ योग की फोटो साझा की। सचिन ने लिखा, योग करते हुए हम कुछ इस तरह फादर्स डे मना रहे हैं।