- Home
- Sports
- Cricket
- कैफ के बेटे ने रावलपिंडी एक्सप्रेस की बॉलिंग को बताया 'हलवा', भड़के शोएब अख्तर ने दिया ऐसा चैलेंज
कैफ के बेटे ने रावलपिंडी एक्सप्रेस की बॉलिंग को बताया 'हलवा', भड़के शोएब अख्तर ने दिया ऐसा चैलेंज
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी स्पीड के लिए जाने जाते थे। रावलपिंडी नाम से मशहूर इस गेंदबाज के सामने अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को कुछ समझ नहीं आता था और उनके ओवर में अधिकतर बल्लेबाज दूसरे छोर पर रहना ही पसंद करते थे। ऐसे समय में मोहम्मद कैफ ने शोएब को बेहतरीन तरीके से खेला था और युवराज सिंह के साथ मिलकर 2003 वर्ल्डकप में भारत को जीत दिलाई थी। स्टार स्पोर्ट्स ने इस मैच का वीडियो शेयर किया था, जिसे देखकर कैफ के बेटे ने कहा कि शोएब की गेंदों में काफी तेजी है और इन गेंदों में शॉट खेलना काफी आसाना होगा। कैफ ने अपने बेटे की यह बात ट्विटर पर भी शेयर की, जिसके बाद शोएब ने उन्हें अपने बेटे के साथ खेलने का चैलेंज दे दिया। हालांकि आगे उन्होंने अपने ट्वीट को मजाकिया अंदाज दे दिया और कैफ के बेटे को आशीर्वाद भी दिया।
| Published : Apr 08 2020, 01:26 PM IST
कैफ के बेटे ने रावलपिंडी एक्सप्रेस की बॉलिंग को बताया 'हलवा', भड़के शोएब अख्तर ने दिया ऐसा चैलेंज
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
शोएब अख्तर अपनी स्पीड के लिए जाने जाते थे। विरोधी बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना काफी मुश्किल होता था।
210
कैफ ने 2003 वर्ल्डकप में बेहतरीन तरीके से शोएब अख्तर का सामना किया था और भारत को जीत दिलाई थी।
310
हालांकि कैफ के बेटे उनकी इस पारी से ज्यादा प्रभावित नहीं हैं। उनके अनुसार शोएब को खेलना काफी आसान था।
410
2003 वर्ल्डकप में गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए थे और भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था। सचिन ने इस मैच में 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
510
इस मैच में कैफ के अलावा युवराज सिंह ने काफी बेहतर बल्लेबाजी की थी और भारत को जीत दिलाई थी।
610
भारत के खिलाफ मैच में शोएब कुछ खास नहीं कर पाए थे और उन्होंने 10 ओवरों 72 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया था।
710
मोहम्मद कैफ ने इस मैच में 60 गेंदों में 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
810
उस दौर में शोएब की बाउंसर का सामना करना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल भरा काम होता था।
910
पाकिस्तान के इस दिग्गज गेंदबाज ने अपनी स्पीड के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना अलग नाम बनाया था।
1010
वनडे वर्ल्डकप में पाकिस्तान आज तक भारत को नहीं हरा पाया है। इस मैच में भी पाकिस्तान जीत के करीब आकर मैच हार गया था।