- Home
- Sports
- Cricket
- देखते ही देखते इतनी बड़ी हो गई शमी की बेटी, मां-बाप की लड़ाई के बाद जी रही है ऐसी लाइफ
देखते ही देखते इतनी बड़ी हो गई शमी की बेटी, मां-बाप की लड़ाई के बाद जी रही है ऐसी लाइफ
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया क्वीन हसीन जहां हर बार कोई ना कोई वीडियो या फोटो इंटरनेट पर डालकर आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी नहीं बल्कि अपनी बेटी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
इन तस्वीरों में शमी और हसीन की बेटी आयरा बेहद ही क्यूट लग रही है। ब्लू कलर की जींस टीशर्ट पहने और दो चोटी बनाए वह पोज देती नजर आ रही है।
हसीन जहां ने अपनी की बेटी की ये फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि 'मेरी सबसे क्यूट बेबी, माशाअल्हाह'। बता दें कि दोनों मां-बेटी किसी मॉल में शॉपिंग करने के लिए गए हुए हैं। इस दौरान मम्मी हसीन ने आयरा कुछ तस्वीरें भी क्लिक कर ली।
आयरा की इन तस्वीरों को देखकर एक बार फिर फैंस को शमी की याद आ गई। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि 'शमी की बेटी है, इसलिए क्यूट है'। वहीं किसी अन्य यूजर ने लिखा कि 'पति-पत्नी की लड़ाई में बच्ची बेचारी पिस रही है'।
बता दें हसीन जहां 3 बेटियों की मां हैं। उनके पहले पति से उनकी 2 बेटियां है, जो उनके पिता के साथ रहती हैं। वहीं, शमी और हसीन की बेटी अपनी मां के साथ रहती हैं।
(फोटो में बाएं तरफ शमी और हसीन अपनी बेटी के साथ, दाएं तरफ हसीन के पहले पति शेख सैफुद्दीन)
मोहम्मद शमी और हसीन को साल 2015 में बेटी हुई थी, जिसका नाम आयरा शमी (Aaira Shami)है। शमी और उनकी वाइफ हसीन जहां के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और दोनों अलग रह रहे हैं। शमी की बेटी हसीन के साथ ही रहती है।
गौरतलब है कि साल 2018 में हसीन जहां ने शमी पर यौन शोषण और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे जिसके बाद से दोनों के रिश्ते में खटास आई और अब दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। मोहम्मद शमी सोशल मीडिया के जरिए ही बेटी आयरा को देख लेते है।
इस समय वह इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए सिडनी में है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस टीम में मोहम्मद शमी भी शामिल है।