- Home
- Sports
- Cricket
- रमजान में शमी की पत्नी हसीन जहां ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, डांस वीडियो के बाद ट्रोल्स को चिढ़ाया
रमजान में शमी की पत्नी हसीन जहां ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, डांस वीडियो के बाद ट्रोल्स को चिढ़ाया
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल बीते कुछ दिनों से रमजान के नाम पर कुछ लोगों ने हसीन जहां को घेरने की कोशिश की थी। लेकिन अब हसीन ने ही उनलोगों को अपनी डांस वीडियो और तस्वीरें शेयर कर चिढ़ाना शुरू कर दिया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक साथ ढेरों तस्वीरें शेयर की हैं इनमें वो कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने मनमर्जी से अपनी जिंदगी जीने की बात कही और इस्लाम के रखवालों को आइना दिखा दिया।
इन फोटो में हसीन जहां एकदम बिंदास नजर आ रही हैं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "हकीक़त गैरतमंदों को दिखाते हैं, ये दुनिया बेगैरतों से भरी पड़ी है, हम क्यों परवाह करें किसी की जब खुदा की रहमत खरी है।"
उन्होंने ट्रोलर्स को को जवाब देते हुए कहा था कि इस्लाम में आंखों की हया को ही सबसे बड़ा पर्दा बताया गया है। मेरी अपनी जिंदगी है। मैं कुछ भी करू। मैं चाहे नाचूं मैं चाहे गाऊं किसी को इससे क्या मतलब।
उन्होंने अपनी पसर्नल सेल्फी भी शेयर की हैं जिसमें वो काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। ट्रोलर्स के भद्दे और भड़काऊं कमेंट्स से बेखबर हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है। अब देखना यह है कि हसीन इन ट्रोलर्स को आगे किस अंदाज में जवाब देती हैं।
कुछ दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें हसीन ने अपने दोस्तों के साथ 'दम मारो दम' गाने पर एक क्लब में डांस किया था। फिर क्या था कुछ तथाकथित कट्टरपंथियों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। अब हसीन ने ऐसे लोगों को उनकी ही भाषा में जवाब देने शुरू कर दिया है।
उन्होंने इससे पहले भी एक वीडियो जारी कर कुछ लोगों को जवाब दिया था। उन्होंने 'दिल तू ही बता' गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, हाथी गुजरता है तो कुत्ते भौंकते हैं। लेकिन हाथी चाल नहीं बदलता।
इतना ही नहीं वे लगातार वीडियो और फोटो शेयर कर रही हैं और इन्ही वीडियो के माध्यम से ट्रोलर्स को उन्ही की भाषा में जवाब भी दे रही हैं। उन्होंने 'मैंने कोई जादू नहीं किया' गाने पे एक और डांस वीडियो शेयर किया था इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था। 'मैंने आग लगा दी है अब तुम फटते रहो'।
हसीन ने पहले भी कुछ लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि कुछ लोग पाक माह की आड़ में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे लोग हमें ये बताएं की रमजान महीने में आप गैर औरत के सोशल मीडिया अकाउंट में झांक ही क्यों रहे हैं।
दरअसल हसीन जहां और मोहम्मद शमी की शादी के तुरंत बाद जब ये तस्वीर सामने आई तब ही शमी को काफी ट्रोल किया गया था। बाद में पत्नी और शमी के बीच के बीच अनबन के बाद वो दोनों अलग हो गए।
मोहम्म्द शमी और हसीन जहां की एक बेटी भी है। सोशल मीडिया पर लोग हसीन जहां और शमी को बेटी के लिए साथ हो जाने की दुहाई देते हैं।