- Home
- Sports
- Cricket
- किसी महंगे स्टाइलिश से नहीं, बल्कि मंगेतर से हेयर सेट करवाता है ये खिलाड़ी, फोटो शेयर कर किया खुलासा
किसी महंगे स्टाइलिश से नहीं, बल्कि मंगेतर से हेयर सेट करवाता है ये खिलाड़ी, फोटो शेयर कर किया खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
मिलिए राहुल की स्टाइलिश से
मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह अपनी मंगेतर ईशानी के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर कर राहुल ने एक हार्ट इमोजी के साथ लिखा- 'मेरे हेयर स्टाइलिस्ट से मिलें।'
अपने लुक के लिए चर्चा में रहते हैं राहुल
राहुल चाहर अपने खेल के साथ-साथ अपने लुक को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। वह अपने बालों को ऊपर की ओर से ट्विस्ट करके एक पोनी बनाते है, जो उनपर काफी सूट करता हैं। काफी समय से लोग उनके हेयर स्टाइलिश के बारे में पूछ रहे थे, उन्होंने ने भी ज्यादा देर ना करते हुए अपनी स्टाइलिश से सभी को मिलवा दिया।
20 साल की उम्र में की थी सगाई
22 साल के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड ईशानी के साथ 12 दिसंबर 2019 में सगाई की थी। इससे पहले दोनों 5 साल से रिलेशन में थे। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा, कि दोनों का प्यार बचपन का है।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं राहुल
राहुल चाहर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी और मंगेतर की फोटो शेयर करते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 402K फॉलोअर्स हैं। वहीं, ईशानी भी अक्सर अपनी फोटोज अपलोड करती रहती हैं।
मुंबई के स्टार प्लेयर हैं राहुल
आरसीबी के खिलाफ इस साल के आईपीएल में एक शांत शुरुआत के बाद, राहुल चाहर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच विनिंग गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 4 विकेट लेकर 27 रन दिए थे। जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया था। वह अबतक 3 मैचों में 89 रन देकर 7 विकेट ले चुके है और वह पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे नंबर पर हैं।
कमाल हैं चाहर ब्रदर्स
क्रिकेट की दुनिया में राहुल और दीपक, चाहर ब्रदर्स (Chahar Brothers) के नाम से जाने जाते हैं। दोनों चचेरे भाई है। हालांकि, आईपीएल में दोनों भाई अलग- अलग टीमों के लिए खेलते हैं। दीपक जहां चैन्नई सुपर किंग्स के मेन बॉलर है, तो वहीं, राहुल भी मुंबई के लिए बैक बोन का काम कर रहे हैं। उनकी फिरकी गेंद के जाल में बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी फंस जाता है।
चाचा ने राहुल को ट्रेनिंग
दीपक चाहर के पापा और राहुल के चाचा लोकेन्द्र सिंह ने दोनों भाइयों को क्रिकेट की ट्रेनिंग दी। पहले राहुल काफी दुबले-पतले थे। ऐसे में खुद को फिट बनाने के लिए वह कुल्हाड़ी से लकड़ियां भी काटते थे। साथ ही 50-60 फीट गहरे पानी के टैंक की सीढ़ियां उतरते-चढ़ते थे। उनकी कड़ी मेहनत का फल ही उन्हें आज मिल रहा है।
ऐसा है राहुल का करियर
बता दें कि 2017 में राहुल को आईपीएल के लिए खेलने का मौका मिला था। इसके बाद से वह टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अबतक आईपीएल के 34 मैचों में 37 विकेट अपने नाम किए है। पिछले साल उन्होंने मुंबई के लिए 15 विकेट लिए थे।