- Home
- Sports
- Cricket
- 6 महीने में ही दादू के साये से दूर हुआ छोटू पंड्या, इस तरह हार्दिक के पापा ने बिताए थे पोते के साथ दिन
6 महीने में ही दादू के साये से दूर हुआ छोटू पंड्या, इस तरह हार्दिक के पापा ने बिताए थे पोते के साथ दिन
स्पोर्ट्स डेस्क : किसी भी घर में बड़ों का साया होना बहुत जरूरी होता है। खासकर दादा-दादी के लाड़-प्यार में पले पोता-पोती के लिए। लेकिन हार्दिक पंड्या का बेटा दादा के प्यार से 6 महीने में ही वंचित हो गया। शनिवार को हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya and Hardik Pandya) के पिता का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। पूरे परिवार के लिए ये बहुत दुखद समय है। हिमांशु पंड्या (Himanshu Pandya)मस्तमौला इंसान थे, अपने पोते के साथ वे काफी समय बिताते थे। इसे लेकर ही उनकी बहू और हार्दिक की वाइफ नाताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें अगस्त्य अपने दादू की गोद में खेलता नजर आ रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर अपने ससुर के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कई सारी थ्रोबैक फोटोज शेयर की है, जिसमें हिमांशु पंड्या अपने पोते अगस्त्य (agastya pandya) के साथ दिखाई दे रहे हैं।
तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही नताशा ने बहुत इमोशनल पोस्ट भी लिखा, 'अभी भी यह समझ पाने में सक्षम नहीं है कि आपने हमें छोड़ दिया है। आप घर में सबसे प्यारे, सबसे मजबूत, सबसे मजेदार थे। आपने बहुत सारी खूबसूरत यादें छोड़ दी हैं, लेकिन घर भी खाली छोड़ दिया है।'
हार्दिक के पिता बहुत ही मजाकियां इंसान थे। इसे लेकर नताशा ने लिखा कि 'आपकी और आपके मजेदार चुटकुलों की बहुत याद आ रही है। मुझे खुशी है कि आप अपने जीवन को एक बॉस, हमारे असली रॉकस्टार की तरह जिया। मैं आपके पोते को हमेशा बताऊंगी की आप कितने अच्छे इंसान थे। स्वर्ग से मुस्कुराएं, हमें आशीर्वाद देते रहें और सब कुछ के लिए धन्यवाद। लव यू पापा।'
बता दें कि अगस्त्य के जन्म के बाद से वह अपने दादा-दादी के साथ 6 महीने तक रहा। इस दौरान हार्दिक के पिता भी अपने पोते को लाड़ करते नजर आते थे।
कभी अगस्त्य का मंथली बर्थडे मनाते, तो कभी उसे बेबी कार में धूमते, नताशा ने ये सारे पल अपने पास कैद करके रखे हैं।
उन्हीं दिनों को याद कर नताशा उन्हें मिस कर रही हैं। उनके इस पोस्ट पर लाखों लोग उन्हें सांत्वना दे रहे है और हिमांशु पंड्या की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
दादा के साथ अगस्त्य के पैदा होने के बाद की ये तस्वीर देखकर लोगों का दिल भर आया है।
नताशा के साथ ही हिमांशु पंड्या की दूसरी बहू पंखुड़ी ने भी ससुर की याद में भावुक पोस्ट शेयर किया है। उनके साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए क्रुणाल पंड्या की वाइफ ने लिखा कि 'मैंने आप जैसे किसी को नहीं देखा! जिन्होंने अपनी शर्तों पर अपना जीवन जिया। आपने ऐसे बच्चों की परवरिश की है, जो आपकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे...'
बता दें कि शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या के पिता का निधन हो गया था। उस समय दोनों भाई बड़ौदा के लिए सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे।
शुरुआत में घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या ने दोनों भाइयों का इंटरेस्ट क्रिकेट में देखते हुए उनका एडमिशन किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी में करा दिया। आज उनके दोनों बेटे एक सफल क्रिकेटर बन गए हैं और पिता का नाम आगे बढ़ा रहे हैं।