- Home
- Sports
- Cricket
- मॉम नताशा ने शेयर की बेबी पंड्या की क्यूट फोटो, गोद से लेकर घुटने चलने तक ऐसी रही अगस्त्य की 6 महीने की जर्नी
मॉम नताशा ने शेयर की बेबी पंड्या की क्यूट फोटो, गोद से लेकर घुटने चलने तक ऐसी रही अगस्त्य की 6 महीने की जर्नी
- FB
- TW
- Linkdin
30 जुलाई 2020 को पैदा हुआ हार्दिक पंड्या का बेटा अगस्त्य पंड्या एक स्टार किड है। उसकी एक झलक पाने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं।
हाल ही में हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने अपने बेटे की एक बेहद ही क्यूट सी फोटो शेयर की है, जिसमें वो सिर पर टोपी लगाए घुटने के बल चलने की कोशिश कर रहा है। अगस्त्य की स्माइलिंग फोटो देख फैंस ने भी जमकर लाइक्स और कमेंट किए।
6 महीने के छोटू पंड्या ने हाल ही में अपने पेरेंट्स के साथ एक प्राइवेट जेट में अपनी पहली फ्लाइट का आनंद लिया। इस दौरान हार्दिक और नताशा ने बेटे के साथ अपनी फोटो शेयर की।
हार्दिक और नताशा हर महीने अपने बेटे का मंथ बर्थडे मनाते हैं। हालांकि हार्दिक अभी तक अपने बेटे का एक ही मंथ बर्थ डे मना पाए है, जब वो 5 महीने का हुआ था। इससे पहले वह दुबई और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में थे।
अगस्त्य की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है। कभी मॉम नताशा के साथ खेलते हुए, तो कभी पापा पंड्या के हाथ से दूध पीते हुए।
मॉम-डैड के अलावा अगस्त्य ने अपने दादा-दादी के साथ भी काफी अच्छा समय भी बिताया है। हालांकि कुछ समय पहले हार्दिक पिता हिमांशु पंड्या का निधन हो गया था।
नताशा और अगस्त्य की ये फोटो सभी को बेहद पसंद आई थी। अपनी मां की गोद में सोता हुआ छोटू पंड्या बेहद ही क्यूट नजर आ रहा है। इस फोटो को लगभग 7.5 लाख लोगों ने लाइक किया था।
फोटो ही नहीं अगस्त्य को अपनी मां के साथ डांस करना भी बहुत पसंद है। पिछले साल 26 नवंबर को नताशा ने अपने बेटे के साथ रितिक रोशन के गाने पर डांस करता हुआ एक वीडियो भी शेयर किया था।
बता दें कि पिछले साल जनवरी में ही हार्दिक पांड्या ने नताशा से सगाई करके सभी को चौंका दिया था। इसके बाद लॉकडाउन में दोनों की शादी की एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इसे भी देखकर लोग शॉक्ड रह गए थे। शादी की फोटो शेयर करते ही उन्होंने नताशा की प्रेग्नेंसी की खबर भी बताई थी।
फिलहाल हार्दिक आने वाली भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए पहले दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा है। ये दोनों मैच चैन्नई में खेले जाएंगे। इस दौरान पहली बार वो अपने परिवार के साथ किसी दौरे पर गए हैं।