- Home
- Sports
- Cricket
- खौफनाक शोएब अख्तर से सामना, डेब्यू मैच में लगभग गीली हो गई थी इस पुछल्ले बल्लेबाज की पैंट
खौफनाक शोएब अख्तर से सामना, डेब्यू मैच में लगभग गीली हो गई थी इस पुछल्ले बल्लेबाज की पैंट
स्पोर्ट्स डेस्क। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है। अख्तर अपने दौर में स्विंग, यार्कर और तूफानी बाउंसर के साथ बेहद खौफनाक फास्ट बॉलर थे। अच्छे-अच्छे बल्लेबाज उनकी खतरनाक गेंदों के आगे संघर्ष करते नजर आते थे। पुछल्ले बल्लेबाजों के लिए तो अख्तर का सामना मौत के मुंह में जाने के बराबर था। क्योंकि अख्तर बेहद आक्रामक थे और मैदान में किसी पर रहम के मूड में नजर नहीं आते थे।
- FB
- TW
- Linkdin
जाहिर सी बात है कि पहले ही मैच में अख्तर जैसे खतरनाक गेंदबाज का सामना करना किसी लोअर ऑर्डर बैट्समैन के लिए कितना मुश्किल रहा होगा। अब ऐसे ही एक पुछल्ले बल्लेबाज ने अपने डेब्यू मैच का डरावना अनुभव साझा किया है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियम प्लंकेट को डेब्यू मैच में इस मुश्किल से जूझना पड़ा और अख्तर के सामने उनकी पैंट तक लगभग गीली हो गई थी। मजेदार यह कि प्लंकेट और अख्तर काउंटी में साथ खेल चुके थे, मगर आमने सामने आने पर अख्तर ने कोई रहम नहीं किया।
2019 विश्वकप विजेता टीम में शामिल रहे लियम प्लंकेट ने 2005 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्हें मैच में निचले ऑर्डर में 9वें नंबर बल्लेबाजी के लिए भी आना पड़ा। प्लंकेट के मुताबिक अख्तर उस मैच में भी अपनी लय में थे और तूफानी गेंदे डाल रहे थे। बेहद डरे प्लंकेट ने किसी तरह खुद को रावलपिंडी एक्सप्रेस का सामना करने के लिए तैयार किया।
द ब्रोकन ट्रॉफी पॉडकास्ट से प्लंकेट ने उस अनुभव को "भयावह" बताया। इंग्लिश गेंदबाज ने कहा, "मुझे याद है कि यह कल की तरह था। मेरे पास मेरा बल्ला था, उस समय बल्ले काफी मोटे होते थे, लेकिन यह कश्मीर विलो था। यह पतला था। मैं बल्लेबाजी के लिए (9वें नंबर पर) तैयार बैठा था।"
प्लंकेट के मुताबिक, वो जहां बैठे थे वहीं टीवी स्क्रीन लगा था। जिस पर गेंदों की रफ्तार 96, 97, 96 मील प्रति घंटे देख सकते थे। प्लंकेट ने कहा, "बैटिंग कर रहे एशले जाइल्स के स्टंप्स बिखर गए और इसके बाद मैं एक ऐसे आदमी (अख्तर) के सामने जा रहा था, जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल डाल रहा था।"
प्लंकेट के मुताबिक उन्होंने अख्तर की पहली गेंद बहुत अच्छे से खेली। मगर दूसरी गेंद जबरदस्त बाउंसर थी जो उनके कंधे पर लगी। अख्तर की गेंदों से डरे प्लंकेट ने बताया, उस वक्त मेरी पैंट लगभग गीली हो गई थी। उस टेस्ट में प्लंकेट ने 51 गेंदो का सामना किया और 9 रन बनाए।
सेकेंड इनिंग में अख्तर ने प्लंकेट को एलबीडबल्यू किया। ये मैच पाकिस्तान ने जीता था। दूसरी इनिंग में अख्तर ने पांच विकेट हासिल किए थे।