- Home
- Sports
- Cricket
- ईद पर जमकर नाचीं हसीन जहां, सानिया मिर्जा ने बेटे-बहन संग साझा की तस्वीर; मोहम्मद शमी का दिखा ये अंदाज
ईद पर जमकर नाचीं हसीन जहां, सानिया मिर्जा ने बेटे-बहन संग साझा की तस्वीर; मोहम्मद शमी का दिखा ये अंदाज
- FB
- TW
- Linkdin
ईद के मौके पर किया बोल्ड डांस
ईद के मौके पर हसीन जहां ने बेहद बोल्ड डांस किया और इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। उन्होंने 'मेरी गोरी-गोरी बांहें, बांहों में आ जाना, अब कैसा घबराना है और कैसा शर्माना...' गाने पर डांस किया। इस वीडियो में उन्होंने चेहरे पर एक कार्टून कैरेक्टर का फोटो भी लगा रखा था।
लोगों ने किया ट्रोल
इस वीडियो पर कुछ लोगों ने हसीन जहां को ट्रोल करने की कोशिश की। इस पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने तो उन्हें पागल तक कह दिया। वहीं, एक ने उनके डांस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कुछ तो शर्म करो। इसके पहले भी जब हसीन जहां ने ईद का चांद दिखाई देने पर लोगों को बधाई दी थी, तो उनके अक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा था कि आप रोजे भी रखते हो या सिर्फ टिकटॉक पर वीडियो बनाते हो।
दो साल से पति से चल रहा विवाद
हसीन जहां का दो साल से अपने पति मोहम्मद शमी से विवाद चल रहा है और अब वो अलग रह रही हैं। उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे और यह भी कहा था कि मोहम्मद शमी के किसी दूसरी औरत के साथ संबंध हैं। उनका यह विवाद मीडिया में काफी छाया रहा था।
विवाद से टूट गए थे शमी
इस विवाद से शमी टूट गए थे। लॉकडाउन के दौरान रोहित शर्मा से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में मोहम्मद शमी ने कहा था कि इस विवाद के बाद उनके मन में आत्महत्या तक के ख्याल आने लगे थे।
पहली शादी की बात छुपाई थी हसीन ने
विवाद के दौरान एक ऐसी भी स्थिति पिछले साल अप्रैल में आई थी, जब शांति भंग की आशंका में हसीन जहां को गिरफ्तार तक कर लिया गया था। बताया जाता है कि मोहम्मद शमी से शादी करने के पहले 2002 में उन्होंने एक परचून की दुकान चलाने वाले शख्स से शादी कर ली थी, जिससे उन्हें दो बेटियां भी हैं। बाद में उनका तलाक हो गया था, लेकिन इस शादी की बात उन्होंने शमी से छुपा ली थी।
शमी ने भी दी फैन्स को बधाई
हसीन जहां ने डांस कर लोगों को ईद की बधाई दी तो मोहम्मद शमी ने भी अपने फैन्स को इस मौके पर बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर के लिखा - 'ईद मुबारक। अल्लाह आप लोगों की सभी ख्वाहिशें और सपने पूरा करे।'
सानिया मिर्जा बेटे के साथ
ईद के मौके पर टेनिस की मशहूर प्लेयर सानिया मिर्जा ने भी अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की। इस तरह से उन्होंने भी अपने फैन्स को ईद की बधाई दी।
बहन की फोटो भी शेयर की सानिया ने
ईद के मौके पर सानिया मिर्जा ने अपनी बहन अनम मिर्जा की फोटो भी शेयर की, जिनकी शादी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन की पहली पत्नी नूरीन के बेटे असदुद्दीन से हुई है।