- Home
- Sports
- Cricket
- 13 साल से जीत का सूखा झेल रही है प्रीति जिंटा की टीम, क्या इस वजह से बदलने वाला है नाम और लोगो
13 साल से जीत का सूखा झेल रही है प्रीति जिंटा की टीम, क्या इस वजह से बदलने वाला है नाम और लोगो
- FB
- TW
- Linkdin
केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब इस बार आईपीएल में नए कलेवर में नजर आ सकती है। आगामी सीजन के लिए टीम ने अपना नाम और लोगो बदलने का फैसला किया है।
कहा जा रहा है कि 18 फरवरी को आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले प्रीति जिंटा की टीम 17 फरवरी तक अपना नया नाम और लोगो को डिजाइन लॉन्च कर देगी। इसके पीछे की वजह तो नहीं पता चली पर लोग इस गुड लक से जोड़कर भी देख रहे हैं।
दरअसल, आईपीएल के 13 सीजन में से एक भी सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब नहीं जीती हैं। टीम के पास अनिल कुंबले जैसे हैड कोच हैं। साथ ही बेहतरीन बैटिंग ऑर्डर और शमी जैसे बॉलर के साथ भी टीम अबतक आईपीएल में अपना दम नहीं दिखा पाई है।
बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक मोहित बर्मन, प्रीति जिंटा, नेस वाडिया और करण पाल है। हालांकि प्रीति ही अक्सर अपनी टीम के साथ नजर आती हैं।
पंजाब की टीम इस बार कई बदलाव के साथ आईपीएल के 14वें सीजन में आना चाह रही है। हाल ही में उन्होंने अपने धुआंधार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को भी टीम से रिलीज कर दिया था। मैक्सी के साथ ही टीम ने करुण नायर, हार्डस विलजॉन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, जिमी नीशम, कृष्णप्पा गौतम और तजिंदर सिंह को भी रिलीज किया है।
आईपीएल के ऑक्शन में पंजाब की टीम बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाकर अपने स्कॉड को और मजबूत कर सकती हैं, क्योंकि फ्रैंचाइजी के पास इस वक्त पर्स में सबसे ज्यादा 53.2 करोड़ रुपये बचे हैं। वहीं, 9 खिलाड़ियों की जगह अब भी टीम में खाली है, जिसमें से 5 विदेशी और 4 इंडियन खिलाड़ी होंगे।
आईपीएल 2020 की बात की जाए तो, प्रीति की टीम की शुरुआत काफी कमजोर हुई थी। टीम के स्टार प्लेयर यूनीवर्सल बॉस यानी की क्रिस गेल भी शुरुआत में हेल्थ इशू के चलते टीम से बाहर थे। लेकिन इसके बाद केएल राहुल की कप्तानी में टीम ने बैक टू बैक 5 मैच जीते और सबको हैरान कर दिया। हालांकि टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी।