- Home
- Sports
- Cricket
- कभी पापा की गोद में सोती-कभी बुमराह की एक्टिंग करती, देखें Rohit Sharma की बेटी की 10 सुपर क्यूट फोटोज
कभी पापा की गोद में सोती-कभी बुमराह की एक्टिंग करती, देखें Rohit Sharma की बेटी की 10 सुपर क्यूट फोटोज
- FB
- TW
- Linkdin
30 दिसंबर 2018 में जब रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे, तब उनकी बीवी ने मुंबई में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। रोहित अपनी बेटी से मिलने के लिए 1 हफ्ते के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया टूर से वापस इंडिया आ गए थे।
उनकी बेटी का नाम समायरा शर्मा (Samaira Sharma) है। जिसका मतलब मंत्रमुग्ध करने वाला, ईश्वर द्वारा संरक्षित, संरक्षक होता है। समायरा अभी 2 साल 8 महीने की है और इस समय अपने पापा-मम्मी के साथ इंग्लैंड में अपनी छुट्टियां इंजॉय कर रही हैं।
इसके बाद रोहित शर्मा अपनी फैमिली और पूरी टीम के साथ सीधे यूएई (UAE) के लिए रवाना होंगे, जहां पर वह आईपीएल (IPL2021) के बचे हुए मैच खेलेंगे।
पैदा होने के बाद समायरा जब कुछ ही महीनों की थी तब से वह अपने पापा रोहित शर्मा को चीयर करने के लिए स्टैंड पर आ रही हैं। आईपीएल के दौरान कई बार वह अपनी मां रितिका सचदेह (Ritika Sajdeh) की गोद में सोती हुई भी नजर आई थी।
इतना ही नहीं मैच जीतने के बाद रोहित अपनी बेटी को मैदान पर ही गोद में लिए लेट गए थे उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
पिछले साल लॉकडाउन के दौरान जब रोहित की बेटी महज डेढ़ साल की थी, तब वह रोहित शर्मा के टीम मेट जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग की एक्टिंग करती नजर आई थीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
समायरा एक फेमस सेलिब्रिटी किड है। उनके नाम से इंस्टाग्राम पर एक पेज भी बनाया गया है, जिसका नाम एंजेल समायरा है और इसपर उनके पर एक 18.3K फॉलोअर्स है। इस पेज पर समायरा के बचपन से लेकर अभी तक की सारी तस्वीरें अपडेट की गई है। जिसमें समायरा बेहद ही क्यूट दिख रही हैं।
इस प्यारी सी तस्वीर में समायरा अपने पापा रोहित को अपनी गोद में सुलाते हुए दिख रही है। वहीं, रोहित भी बड़े प्यार से अपनी बेटी की गोद में सिर रखें आराम की नींद लेते नजर आ रहे हैं।
रोहित की जिंदगी में अपनी बेटी और अपनी पत्नी की बेहद अहमियत है। वह मुंबई में जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, वहां भी उनके घर की नेम प्लेट में सबसे पहले उनकी वाइफ रितिका उसके बाद रोहित और फिर समायरा का नाम लिखा हुआ है। इस तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित अपने घर में सभी को बराबरी का दर्जा देते हैं।
बता दें कि, रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 को अपने एक्स मैनेजर रितिका सचदेह से शादी की थी। शादी के 3 साल बाद उनके घर बेटी का जन्म हुआ।