- Home
- Sports
- Cricket
- ऑस्ट्रेलिया में वडा पाव नहीं, बीफ खाते पकड़े गए रोहित शर्मा, 1 फैन की वजह से गले पड़ गई मुसीबत
ऑस्ट्रेलिया में वडा पाव नहीं, बीफ खाते पकड़े गए रोहित शर्मा, 1 फैन की वजह से गले पड़ गई मुसीबत
- FB
- TW
- Linkdin
क्रिकेट की दुनिया में अभी कोहराम मचा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी को सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। लेकिन उससे पहले ही टीम के पांच खिलाड़ियों पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का इल्जाम लगा है।
इन 5 खिलाड़ियों में उपकप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं। उनके अलावा विकेटकीपर ऋषभ पंत, ओपनर शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और फास्ट बॉलर नवदीप सैनी का नाम भी इसमें शामिल है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में अभी आउटडोर डाइनिंग की परमिशन है। जबनकी इनडोर डाइनिंग बैन है। लेकिन सोशल मीडिया पर इन 5 खिलाडियों की एक रेस्त्रां में बैठकर खाते हुए तस्वीर सामने आ गई। ये तस्वीर उसी रेस्त्रां में मौजूद उनके एक फैन ने खींची थी।
तस्वीर के सामने आने के बाद पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही इंडियन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसकी जांच में जुट गया है। अगर मामला सही निकला तो पांचों खिलाड़ी को 14 दिन आइसोलेट कर दिया जाएगा जिस वजह से वो तीसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे।
मैच ना खेल पाने के साथ ही इन खिलाड़ियों के लिए एक और परेशानी भी सामने आ गई है। दरअसल, नवलदीप नाम के जिस फैन ने उनकी फोटो शेयर की, उसने बिना खिलाडियों को बताए उनका रेस्त्रां बिल भी भर दिया था। करीब 7 हजार रुपए के इस बिल की फोटो उसने सोशल मीडिया पर डाली। लेकिन इसमें मौजूद आइटम्स से हड़कंप मच गया।
इस बिल में मौजूद डिशेज में एक बीफ भी था। बता दें कि भारत में बीफ को प्रतिबंधित मांस की केटेगरी में रखा गया है। ऐसे में जैसे ही फैंस ने बिल को देखा सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
लोगों ने बिल की कॉपी देख कमेंट किया कि ऑस्ट्रेलिया जाते ही शर्मा जी वडा पाव की जगह बीफ खाने लगे। हालांकि, वायरल हो रहा बिल वाकई इन क्रिकेटर्स का ही है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन इसकी वजह से बवाल शुरू हो गया है।