- Home
- Sports
- Cricket
- WTC Finals में मिली हार के बाद UK में बीवी-बच्ची संग मस्ती करते नजर आएं हिटमैन शर्मा, फोटो वायरल
WTC Finals में मिली हार के बाद UK में बीवी-बच्ची संग मस्ती करते नजर आएं हिटमैन शर्मा, फोटो वायरल
- FB
- TW
- Linkdin
खिलाड़ियों को मिला ब्रेक
इंग्लैंड दौरे से पहले खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया है। इस दौरान वह अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। पूरी टीम साउथैंम्पट से लंदन आ गई है। इस बीच रोहित शर्मा अपनी बेटे और वाइफ के साथ लंदन के लॉस्ट किंगडम पार्क पहुंचे।
फैमिली संग रोहित का क्वालिटी टाइम
पहली फोटो में, रितिका और समायरा को यूके में लॉस्ट किंगडम पार्क के बाहर नजर आ रही हैं। रितिका उंगली दिखाकर अपनी बेटी का ध्यान रोहित की ओर आकर्षित करने की कोशिश करती दिख रही है, जो फोटो क्लिक कर रहे हैं।
बेटी संग रोहित की मस्ती
वहीं, दूसरी फोटो में रोहित अपनी बेटी समायरा के साथ बच्चों की घोड़ा की गाड़ी की राइड का मजा लेते नजर आ रहे हैं। दोनों पापा-बेटी इस दौरान हाथों से विक्ट्री का साइन दिखा रहे हैं।
वायरल हुई शर्मा परिवार की फोटो
शनिवार को पोस्ट की गई रोहित शर्मा और उनके परिवार की फोटो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रोहित और समायरा की फोटो पर 9 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं। कोई उन्हें इंग्लैंड दौरे की शुभकामनाएं दे रहा है, तो कोई पापा-बेटी के प्यार को देख खुश हो रहा है।
खास है लॉस्ट किंगडम पार्क
यूके का लॉस्ट किंगडम पार्क दुनिया का बेहतरीन डायनासोर थीम पार्क है। यहां एक जुरासिक दुनिया है, जहां सभी प्रकार के डायनासोर आपका हर मोड़ पर स्वागत करते हैं। यहां आकर आप महसूस करेंगे कि आप 100 साल से भी ज्यादा पुराने दौर में वापस चले गए हैं। लॉस्ट किंगडम दो वर्ल्ड क्लास रोलर कोस्टर राइड्स भी है।
बीवी संग ब्राइटन पैलेस पहुंचे मयंक अग्रवाल
वहीं, भारतीय टीम के एक और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ ब्राइटन पैलेस पहुंचे। जिसके बाहर से उन्होंने फोटो शेयर की। बता दें, कि मयंक को WTC Finals में तो प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
4 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से 15 सितंबर तक पांच टेस्ट खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा। वहीं, दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा। वहीं, सीरीज का 5वां और आखिर टेस्ट मैच 10 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इसके बाद टीम आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए दुबई रवाना हो जाएगी।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा।