- Home
- Sports
- Cricket
- जब बीच मैदान में अपनी लाडली के साथ मस्ती करने लगे थे रोहित शर्मा, फोटोज में देखें बेटी का क्यूट अंदाज
जब बीच मैदान में अपनी लाडली के साथ मस्ती करने लगे थे रोहित शर्मा, फोटोज में देखें बेटी का क्यूट अंदाज
- FB
- TW
- Linkdin
दुनिया में ऐसे कुछ ही रिश्ते हैं, जो कि निस्वार्थ भाव से निभाए जाते हैं। उसमें से एक रिश्ता है पिता और बेटी का। बेटियां हमेशा पिता की परी और लाडली होती हैं। कुछ ऐसा ही रिश्ता है रोहित शर्मा और उनकी बेटी समायरा शर्मा के बीच।
समायरा 30 दिसंबर को पूरे 2 साल की हो गई है। पिता से दूर इस बार रोहित की बेटी का जन्मदिन मानया जा रहा है। इसके लिए मां-बेटी ने 2 दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। दरअसल, हाल में रितिका ने अपनी बेटी के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों सेम शूज पहनकर कार में कहीं जाती हुई नजर आ रही थी।
समायरा शर्मा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ था। जन्म से बाद से ही समायरा सोशल मीडिया स्टार हैं।
समायरा के पैदा होने के बाद उसकी जो फोटो शेयर की गई थी, वो बहुत ही प्यारी थी, जिसमें वह हंसती हुई नजर आ रही थी।
समायरा के पहले जन्मदिन पर सभी एक एक जैसी टी शर्ट पहनी थी। जिसमें लिखा था समायरा 1 साल।
चश्मा लगाए बेबी गाड़ी में बैठी समायरा की ये फोटो काफी क्यूट है। अंगूठा मुंह में दबाएं वे बहुत ही प्यारी लग रही है।
रोहित और समायरा की साथ खेलती ये फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
रोहित और उनकी बेटी के बीच की बॉडिंग कई बार हमें देखने को मिली। जब वह 5 महीने की थी, तो पिता को चीयर करने स्टेडियम तक आ गई थी।
इस मैच में रोहित ने नाबाद 55 रन बनाए थे। उन्होंने अपने इस अर्धशतक को अपनी बेटी समायरा के नाम डेडिकेट किया। मैच के बाद रोहित शर्मा ने बताया था कि ''मेरी बेटी मुझे यहां हर मैच में खेलते देखने आ रही है। पहले मैं रन नहीं बना सका था, लेकिन आज बनाए तो वह सो गई थी।''
बता दें कि इस मैच के बाद रोहित अपनी लाडली को खिलाने के लिए मैदान पर बैठ गए थे और गोद में लिए उसके साथ मस्ती करने लगे थे। इस दौरान रोहित की वाइफ भी वहां मौजूद थी।
रितिका अक्सर अपनी बेटी के साथ रोहित का मैच देखने मैदान पर आती हैं। मार्च 2019 में जब समायरा 3 महीने की थी, तब भी वह आईपीएल में रोहित को चीयर करने आई थी। मां की गोद में उबासी लेती समायरा की ये फोटो खूब वायरल हुई थी।
इस बार भी आईपीएल में रोहित अपने परिवार के साथ दुबई में थे। बेटी के साथ रोहित की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
दुबई में समंदर किनारे अपनी फैमली के साथ एंजॉय करती रोहित की ये तस्वीर खूब चर्चा में रही थी। इस फोटो में रितिका और समायरा के साथ रोहित बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि समायरा रोहित ही नहीं जसप्रीत बुमराह ही भी बड़ी फैन है। जह वह 15 महीने की थी, तब वह बुमराह की तरह बॉलिंग करते नजर आई थी। बुमराह ने खुद समायरा का ये वीडिया शेयर किया था और लिखा था कि "मुझे लगता है कि वह मुझसे बेहतर करती है। मैं कह सकता हूं कि समायरा मेरी उतनी बड़ी फैन नहीं होगी जितना की उसका अब मैं हो गया हूं।"
रोहित और रितिका अक्सर अपनी बेटी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में रितिका ने अपनी बेटी के साथ खास अंदाज में क्रिसमस सेलीब्रेट किया था। जिसकी तस्वीर रोहित ने भी शेयर की थी।