- Home
- Sports
- Cricket
- मरुती 800 से लेकर फरारी तक सचिन के गराज में खड़ी है ये लक्जरी गाड़ियां, आज भी मिस करते है अपनी ये कार
मरुती 800 से लेकर फरारी तक सचिन के गराज में खड़ी है ये लक्जरी गाड़ियां, आज भी मिस करते है अपनी ये कार
स्पोर्ट्स डेस्क : 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 24 अप्रैल को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। 24 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सचिन ने कई मुकाम हासिल किए। पैसा, दौलत-शोहरत सब उनके कदम चूमती हैं। वैसे तो उनके पास दुनिया की टॉप कार्स बीएमडब्ल्यू, फेरारी, निसान जीटी-आर जैसी कई गड़ियां है। लेकिन वह अपनी पहली मारुति 800 को बहुत पसंद करते हैं। आज भी ये कार उनके गैराज में खड़ी हुई है, तो चलिए हम आपको बताते हैं, सचिन के शानदार कार कलेक्शन (Sachin Tendulkar's Cars Collection) के बारे में..
- FB
- TW
- Linkdin
Maruti 800
करोड़ों लोगों की तरह सचिन का फर्स्ट कार लव भी मारुति 800 थी। उन्होंने सबसे पहले अपनी लाइफ में यही कार खरीदी थी, जो आज भी उनके गैराज में मौजूद है। इस कार के साथ सचिन का इमोशनल अटैचमेंट हैं।
Ferrari 360 Modena
सचिन के कार कलेक्शन में एक फेरारी 360 कार भी है। दरअसल, ये कार फेरारी कार फिएट इंडिया की ओर से सचिन के लिए एक खास तोहफा है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने पर उन्हें ये कार गिफ्ट की गई थी।
BMW X5M
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भारत में बीएमडब्ल्यू के ब्रांड एंबेसडर हैं। ऐसे में उनके पास इस सीरीज की कई गाड़ियां है। उन्हीं में से एक है BMW X5M। सचिन तेंदुलकर ने 2020 में ब्लू कलर की ये कार खरीदी थी। कई मौकों पर उन्हें इस कार में साथ स्पॉट किया गया था। हालांकि, 2019 में उन्होंने ये कार बेच दी थी।
BMW i8
सचिन तेंदुलकर के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू i8 एक बेशकीमती कार है। इस कार की कीमत लगभग 2.54 करोड़ रुपये है। बीएमडब्ल्यू की सबसे हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार के रूप में जानी जाने वाली इस कार में सचिन अक्सर मुंबई की सड़कों नजर आते हैं।
Nissan GT-R
सचिन तेंदुलकर कारों की लिस्ट में धांसू कार निसान जीटी-आर भी शामिल है। यह एक सुपर-स्पोर्टी वाल्ड बॉडी किट वाली एक लक्जरी कार है, जिसे गॉडजिला के नाम से भी जाना जाता है। ये कार केवल 2.9 सेकेंड्स में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इस कार की कीमत 2.12 करोड़ रुपये है।
BMW 7-Series750 Li
BMW सीरीज में सचिन के पास 7 सीरीज की 750 Li कार भी है। ये कार इंडियन सेलेब्रिटीज के कार गैराज में एक आम कार बन चुकी है। सफेद और नीले रंग की ये कार सचिन के टेस्ट के हिसाब से बनाई गई है। लेदर सीट कवर के साथ कार का इंटीरियर भी चेंज किया गया है। 250 किमी / घंटे की टॉप स्पीड पर चलने वाली इस कार की कीमत 1.9 करोड़ रुपये है।
BMW M5 30 Jahre Edition
सचिन तेंदुलकर के पास लिमिटेड एडिशन वाली BMW M5 30 Jahre कर भी है। यह सचिन के सबसे तेज कारों में से एक है। जिसकी कीमत भी 1.5 करोड़ रुपये है।
BMW M6 Gran Coupe
भारत में पहली बार बीएमडब्लू एम 6 ग्रैन कूप सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने खरीदी थी। इस कार की कीमत लगभग 1.4 करोड़ रुपये है।