- Home
- Sports
- Cricket
- सचिन तेंदुलकर की वो तूफानी पारी जिसमें उड़ गए थे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज, जमकर की थी धुनाई
सचिन तेंदुलकर की वो तूफानी पारी जिसमें उड़ गए थे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज, जमकर की थी धुनाई
स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) आज (रविवार, 24 अप्रैल 2022) को अपना जन्मदिन (sachin tendulkar birthday) मना रहे हैं। क्रिकेट में उन्होंने कई कार्तिमान स्थापित किए हैं। सचिन के नाम ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जिसके आस-पास अभी कोई खिलाड़ी नहीं है। सचिन देश के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक बनाए हैं। सचिन 28 बार नर्वस 90 का शिकार हुए हैं। हम आपको सचिन की एक ऐसी ही पारी के बारे में बता रहे हैं जिन्हें वनडे क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारियों में एक है। आइए जानते हैं उस पारी के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
24 साल पहले खेली थी तूफानी पारी
शारजहां में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी। ये मैच कोको-कोला कप सीरीज के दौरान खेला गया था। सचिन ने इस मैच में 131 गेंदों पर 143 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस पारी को क्रिकेट में 'डेजर्ट स्टॉर्म' के नाम से जाना जाता है।
तूफान के कारण रूका था मैच
ये मैच भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग करते हुए 285 रनों का टारगेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं थी और सौरभ गांगुली जल्दी आउट हो गए थे। मैच के दौरन शारजाह के मैदान में रेतीला तूफान आ गया था जिस कारण से स्कोर को छोटा कर दिया गया था। इस तूफान के शांत होने के बाद मैदान में सचिन तेंदुलकर की बैटिंग का तूफान आया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के हर गेंदबाज की सचिन ने जमकर धुलाई की थी। यही कारण है कि इसे 'डेजर्ट स्टॉर्म' के नाम से जाना जाता है।
28 बार नर्वस 90 का हुए शिकार
सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक लगाए हैं। ऐसा करने वाले वो दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि सचिन तेंदुलकर अपने करियर में 28 बार 90 से 99 के बीच आउट हुए। सचिन पाकिस्तान के खिलाफ 7 बार नर्वस 90 का शिकार हुए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 शतक लगाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 11 और वनडे में 9 शतक जड़े थे। जबकि सचिन तेंदुलकर तीन बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 बार नर्वस 90 का शिकार हुए थे।
वनडे क्रिकेट में पहली बार बनाया था दोहरा शतक
सचिन तेंदुलकर, वन डे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में दोहरा शतक जड़ा था। सचिन ने अपनी इस पारी में 23 चौके और तीन छक्के लगाए थे। उसके बाद कई खिलाड़ी वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं।