- Home
- Sports
- Cricket
- लताड़े जाने के बाद भी नहीं सुधरे शाहिद अफरीदी, फिर उगला जहर; कहा- भारत में मजबूर हैं युवी-हरभजन
लताड़े जाने के बाद भी नहीं सुधरे शाहिद अफरीदी, फिर उगला जहर; कहा- भारत में मजबूर हैं युवी-हरभजन
स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और बड़बोले क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कश्मीर और भारत विरोधी बयान की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। उनके समकक्ष भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों युवराज सिंह, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर ने उन्हें जमकर लताड़ भी लगाई थी। मगर लगता है कि अफरीदी लताड़े जाने के बाद भी सुधरने के लिए तैयार नहीं हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने एक बार फिर अपने हालिया बयान में भारत में लोगों पर अत्याचार होने के पुराने दावे का समर्थन किया। युवराज और हरभजन द्वारा आलोचना किए जाने को लेकर अफरीदी ने एक पाकिस्तानी चैनल से कहा, "हरभजन और युवराज ने मेरे फाउंडेशन के लिए जो किया उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।"
मजबूर हैं भज्जी-युवी
हरभजन सिंह ने कहा, "वो लोग (हरभजन-युवराज) मजबूर हालात में जी रहे हैं। वो वहां (भारत) रह रहे हैं ऐसे में उनकी मजबूरी है। मुझे पता है कि लोग वहां क्या महसूस कर रहे हैं। इसके आगे मैं कुछ नहीं कह सकता हूं।"
बताते चलें कि जब अफरीदी ने नरेंद्र मोदी और कश्मीर को लेकर बयान दिया था तब हरभजन और युवराज ने काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। हरभजन ने यहां तक कहा था कि अब उनका अफरीदी के साथ कोई रिश्ता नहीं है।
तो उठा लूंगा बंदूक
एक टीवी इंटरव्यू में हरभजन ने जरूरत पड़ने पर बंदूक तक उठाने की बात करते हुए कहा था, "अफरीदी ने हमारे देश और हमारे प्रधानमंत्री के बारे में जो कहा वो स्वीकार करने योग्य नहीं है। हमने मानवता और कोरोनावायरस के कारण पीड़ित लोगों की मदद के लिए उसके फाउंडेशन को मदद की थी। लेकिन अफरीदी ने हमारे साथ ये किया।"
हरभजन ने कहा था, "अफरीदी बीमार आदमी है जो हमारे देश के बारे में ऐसा सोचता है। उससे अब हमारा कोई लेना-देना नहीं है।" भज्जी ने तो यहां तक कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वो अपने देश के लिए बंदूक भी उठा लेंगे।
युवराज ने भी ट्वीट कर कर अफरीदी को लताड़ लगाई थी। युवी ने कहा था, "हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान से बेहद निराश हूं। मैं ऐसे शब्द बिल्कुल स्वीकार नहीं कर सकता। मैंने इंसानियत के नाते उसकी मदद की थी, लेकिन अब दोबारा ऐसा नहीं होगा।"
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी अफरीदी की धमकी पर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के पुराने नतीजों की याद दिलाई थी।