- Home
- Sports
- Cricket
- कभी वर्कआउट तो कभी इनडोर क्रिकेट, लॉकडाउन में कुछ इस तरह समय काट रहे हार्दिक पांड्या
कभी वर्कआउट तो कभी इनडोर क्रिकेट, लॉकडाउन में कुछ इस तरह समय काट रहे हार्दिक पांड्या
| Published : Apr 09 2020, 11:21 AM IST
कभी वर्कआउट तो कभी इनडोर क्रिकेट, लॉकडाउन में कुछ इस तरह समय काट रहे हार्दिक पांड्या
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
हार्दिक पांड्या घर के अंदर ही वर्कआउट कर रहे हैं और खुद को फिट रख रहे हैं। इस दौरान वो घर के अंदर ही क्रिकेट खेलते भी दिखे थे।
210
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील ने हार्दिक के साथ उनके बड़े भाई क्रुणाल और गर्लफ्रेंड नताशा ने भी मोमबत्ती जलाई थी।
310
लंबे समय बाद हार्दिक की भारतीय टीम में वापसी हुई थी और इस दौरान भी उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस वजह से वो खुद को फिट रखने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
410
हार्दिक, नताशा, क्रुणाल और पंखुड़ी साथ मिलकर क्रिकेट खेलते भी नजर आए थे। क्रुणाल ने इसका वीडियो भी शेयर किया था।
510
हार्दिक अपने परिवार के साथ लगातार कोरोना के प्रति जागरुकता फैला रहे हैं।
610
लॉकडाउन के दौरान हार्दिक अपनी मंगेतर नताशा और भाई-भाभी के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं।
710
उन्होंने एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें हार्दिक अपने परिवार के साथ मस्ती कर रहे थे। हालांकि इस दौरान उनके माता पिता कहीं नहीं दिखे।
810
क्रुणाल पांड्या ने अपना जन्मदिन भी लॉकडाउन में ही मनाया था।
910
क्रुणाल पांड्या ने अपना जन्मदिन भी लॉकडाउन में ही मनाया था।
1010
लॉकडाउन में हार्दिक के परिवार के लोगों के अलावा उनका कुत्ता भी काफी साथ दे रहा है। वो अपना अच्छा खासा समय उसके साथ खेलते हुए व्यतीत कर रहे हैं।