- Home
- Sports
- Cricket
- India vs Sri Lanka मैच में लग गई Records की झड़ी, कभी अश्विन ने तो कभी जडेजा ने तोड़े कपिल देव के ये रिकॉर्ड
India vs Sri Lanka मैच में लग गई Records की झड़ी, कभी अश्विन ने तो कभी जडेजा ने तोड़े कपिल देव के ये रिकॉर्ड
- FB
- TW
- Linkdin
भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर
भारतीय क्रिकेट टीम ने 574/8 रनों के विशाल स्कोर पर पहली पारी घोषित की। पहली पारी में भारतीय टीम ने 129.2 ओवर बल्लेबाजी की। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 175 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 228 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 17 चौके और 3 छक्के जमाए। जडेजा के अलावा ऋषभ पंत 96 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से दो अन्य बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया। हनुमा विहारी (58 रन) और आर. अश्विन (61 रन) ने अहम पारियां खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
दोनों पारियों में फ्लॉप रही श्रीलंकाई बल्लेबाजी
श्रीलंका क्रिकेट टीम बड़े स्कोर के दबाव में घिरी हुई नजर आई। पहली पारी में टीम केवल 174 रन बनाकर ढेर हो गई। इस पारी में पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में भी मेहमान टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और केवल 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 51* रन बनाए। पहली पारी में जहां श्रीलंका ने 65 ओवर बल्लेबाजी की तो वहीं दूसरी पारी में टीम 60 ओवर ही तक ही मैदान में टिक सकी।
भारत की श्रीलंका पर दूसरी सबसे बड़ी जीत
भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट मैचों में श्रीलंका के खिलाफ यह दूसरे सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले भारत ने साल 2017 में नागपुर टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 239 रन से हराया था।
अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
भारत के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। अश्विन भारत के महानतम तेज गेंदबाज कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के अब टेस्ट मैचों में 436 विकेट हो गए हैं, वहीं कपिल देव ने अपने करियर में 434 विकेट लिए थे। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले (619) ने लिए हैं।
दुनिया के 9वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
रविंचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न हैं जिनके नाम 708 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। वॉर्न का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से देहान्त हो गया था। अश्विन इस सूची में 436 विकेटों के साथ 9वें नंबर पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज-
800 विकेट - मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
708 विकेट - शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
640 विकेट - जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
619 विकेट - अनिल कुंबले (भारत)
563 विकेट - ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)
537 विकेट - स्टुअर्ट ब्रोड (इंग्लैंड)
519 विकेट - कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)
439 विकेट - डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका)
436 विकेट - आर. अश्विन (भारत)
434 विकेट - कपिल देव (भारत)
रवींद्र जडेजा ने बनाया टेस्ट करियर का दूसरा शतक
रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक (175) जमाया। उन्होंने अपने शतक को पूरा करने के लिए 160 गेंदों का सामना किया। शतक जमाने के बाद उन्होंने काफी तेजी से रन बनाए। उन्होंने 228 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 17 चौके और 3 छक्के जमाए। अश्विन के साथ उनकी अहम साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
रवींद्र जडेजा के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
175* रन की पारी रवींद्र जडेजा के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इससे उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रनों का था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। जडेजा ने 29 टेस्ट पारियों के बाद शतक जमाया है। उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
विशेष क्लब का हिस्सा बने रवींद्र जडेजा
रवींद्र एक टेस्ट मैच में 150 प्लस रन और 5 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले वीनू मांकड़ (1952 खिलाफ इंग्लैंड (184 रन और 196/5)) और पाली उमरीकर (1962 खिलाफ वेस्टइंडीज (172* रन और 107/5)) यह कारनामा अंजाम दे चुके हैं।
रवींद्र जडेजा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
इस मैच की पहली पारी में जडेजा ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए महान कपिल देव का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जडेजा ने टेस्ट मैचों में भारत की ओर से 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी (175* रन) खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कपिल देव ने वर्ष 1986 में श्रीलंका के ही खिलाफ कानपुर टेस्ट में 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे।
मोहाली में टीम का सबसे बड़ा टोटल
भारत ने पहली पारी में 574 रन बनाए। 2018 के बाद से टेस्ट में यह भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं मोहाली में टीम का ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इतना ही नहीं 2015 के बाद भारत ने 16वीं बार एक पारी में 500 प्लस का स्कोर बनाया है।