- Home
- Sports
- Cricket
- Sreesanth retirement: कभी गाल पर पड़ा तमाचा तो कभी मैदान पर किया डांस, इन वजहों से याद किए जाएंगे श्रीसंत
Sreesanth retirement: कभी गाल पर पड़ा तमाचा तो कभी मैदान पर किया डांस, इन वजहों से याद किए जाएंगे श्रीसंत
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास (retirement) की घोषणा की। उन्हें ट्विटर पर एक पोस्ट कर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह क्रिकेट से दूर ही है। 2 साल से आईपीएल में कमबैक करने की कोशिश कर रहे इस गेंदबाज को किसी टीम ने नहीं खरीदा। उन्होंने अपने जीवन में कई विवादों से जूझते हुए काफी स्ट्रगल किया है। आइए आज हम आपको बताते हैं, इस खिलाड़ी की लाइफ के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
शांताकुमारन नायर श्रीसंत का जन्म 6 फरवरी 1983 को केरल के कोठमंगलम में हुआ था। उन्होंने 2002-03 सीजन में गोवा के खिलाफ में घरेलू क्रिकेट से अपनी शुरुआत की। इसके बाद 2005 में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई खेलने का मौका मिला।
अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने 27 टेस्ट मैच में 87 विकेट, 53 एकदिवसीय मैच में 75 विकेट और 10 टी -20 मैच में 7 विकेट लिए। 2008 से 2010 तक, उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेला और 2011 में, उन्होंने कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेला और 2013 तक उन्हें राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला। इस दौरान उन्होंने 44 मैचों में 40 विकेट चटकाए।
श्रीसंत को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगस्त 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कथित स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के लिए आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि, 2019 में उनके आजीवन प्रतिबंध को घटाकर सात साल कर दिया गया, जो सितंबर 2020 में पूरा हुआ।
श्रीसंत और विवादों का नाता शुरुआत से रहा है। 2008 आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था। जिसके बाद वह बहुत रोए थे। बाद में पता चला कि श्रीसंत ने मैच हारने के बाद व्यंग्यात्मक लहजे में "हार्ड-लक, भज्जी पाजी" कहा था। इसके बाद वह काफी लाइमलाइट में आए थे।
साल 2006 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक टेस्ट मैच के दौरान वह डांस करने लगे थे, जो काफी वायरल हुआ था। दरअसल, उस समय श्रीसंत बल्लेबाजी कर रहे थे और तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल लगातार उनकी स्लेजिंग कर रहे थे। रसेल की अगली गेंद पर श्रीसंत ने लॉन्ग ऑफ की तरफ एक बड़ा छक्का लगाया, जिसके बाद उन्होंने अनोखे अंदाज में मैदान पर ही शानदार डांस किया।
श्रीसंत अपने डांस के लिए हमेशा चर्चा में रहे हैं। वह 2018 में रियलिटी शो 'बिग बॉस' का भी हिस्सा थे। यहां, वह अपने सह-प्रतियोगियों के साथ कई बार लड़ाई लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इसके साथ ही वो डांस रियालिटी शो 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' में भी आ चुके हैं।
श्रीसंत की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला से साथ जोड़ा गया था। उन्हें कई पार्टीज और नाईट हैंगआउट करते हुए भी देखा गया था। लेकिन अचानक 2009 में श्रीसंत को सुरवीन चावला से दूर हो गए। इसके बाद 12 दिसंबर 2013 में उन्होंने जयपुर की राजकुमारी भुवनेश्वरी शादी की। अब दोनों के 2 बच्चे एक बेटा और एक बेटी है।
9 मार्च 2022 को अपने रिटारमेंट की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा कि 'अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए। मैंने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर समाप्त करने का फैसला किया है। यह निर्णय मेरा अकेला है, और हालांकि मैं जानता हूं कि इससे मुझे खुशी नहीं मिलेगी, यह मेरे जीवन में इस समय लेने के लिए सही और सम्मानजनक कार्रवाई है। मैंने हर पल को संजोया है।'
यह भी पढ़ें: मैच विनर पारी ने रवींद्र जडेजा को पहुंचाया ICC Rankings में टॉप पर, जानें विराट-रोहित की स्थिति
क्रिकेट के नियमों में किए गए ये अहम बदलाव, गेंदबाजों को होगी परेशानी