- Home
- Sports
- Cricket
- अपनी ही मां की सहेली पर आ गया था सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड का दिल, 9 साल बड़ी लड़की से की थी शादी
अपनी ही मां की सहेली पर आ गया था सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड का दिल, 9 साल बड़ी लड़की से की थी शादी
- FB
- TW
- Linkdin
ललित मोदी की पहली बीवी का नाम मीनल ललित मोदी (Minal modi) था। जो ललित मोदी की मां की अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मीनल ललित से पूरे 9 साल बड़ी थी।
कहते हैं ना जब प्यार होता है तो वह ना उम्र देखता है ना जात पात। ठीक उसी तरह से ललित ने भी ना उम्र देखी ना रिश्ता और अपनी मां की सहेली को दिल दे दिया। जब ललित ने मीनल के सामने अपने प्यार का इजहार किया तो वह बहुत गुस्सा हो गई और उनसे बात करना तक बंद कर दी।
कहते हैं ना जब प्यार होता है तो वह ना उम्र देखता है ना जात पात। ठीक उसी तरह से ललित ने भी ना उम्र देखी ना रिश्ता और अपनी मां की सहेली को दिल दे दिया। जब ललित ने मीनल के सामने अपने प्यार का इजहार किया तो वह बहुत गुस्सा हो गई और उनसे बात करना तक बंद कर दी।
मीनल के तलाक के बाद ललित से उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। ललित तो पहले से ही मीनल पर फिदा थे और अब मीनल भी अपना दिल ललित को दे चुकी थी। लेकिन उनके घर वालों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था, क्योंकि मीनल उनसे काफी बड़ी थी।
परिवार की नाराजगी के बाद भी दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया। ललित ने अपनी दादी को इस रिश्ते के लिए मंजूर किया और 17 अक्टूबर 1991 को दोनों ने शादी कर ली।
मीनल से शादी करने के साथ ही ललित ने पहली पति से हुई उनकी बेटी को भी अपना लिया। जिसका नाम करीम सागरानी है। इसके बाद मीनल और ललित के भी दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम रुचिर है और बेटी आलिया मोदी है।
बता दें कि 2018 में मीनल मोदी की मौत हो गई. लेकिन आज तक उनकी मौत की वजह पता नहीं चल पाई है. वहीं, ललित मोदी के ऊपर money-laundering समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं। आईपीएल के दौरान उनके ऊपर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसा था। इसके बाद वह लंदन भाग यहां से कभी वापस नहीं आए।
अब एक बार फिर ललित मोदी अपने नए रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियों में है। वह बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें 46 साल की सुष्मिता सेन के इन बोल्ड फैसलों को जान हिल जाएगा दिमाग, दिल लगाने और तोड़ने में है माहिर