- Home
- Sports
- Cricket
- Syed Mushtaq Ali Trophy:सीनियर टीम में हुई जूनियर तेंदुलकर की एंट्री, पहले ही मैच में मिली ये सफलता
Syed Mushtaq Ali Trophy:सीनियर टीम में हुई जूनियर तेंदुलकर की एंट्री, पहले ही मैच में मिली ये सफलता
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम में मास्टर-ब्लास्टर के नाम से मशहूर पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने शुक्रवार को सीनियर टीम में अपना डेब्यू मैच खेला। पहले ही मैच में उन्हें एक सफलता भी हासिल हुई। बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के एलीट ई लीग ग्रुप मैच में मुंबई की सीनियर टीम से शुरुआत की। पहले मैच में अर्जुन बल्लेबाजी में 11वें नंबर पर उतरे लेकिन उन्होंने कोई गेंद नहीं खेली। कहा जा रहा है कि इससे उनका आईपीएल डेब्यू का रास्ता भी साफ हो गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हर दिन दिलचस्प मैच खेले जा रहे हैं। लेकिन शुक्रवार को खेला गया मैच और भी ज्यादा खास है, क्योंकि इस मैच में क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन के बेटे ने अपना डेब्यू किया।
दरअसल, 21 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने 15 जनवरी को मुंबई का तरफ से हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ई लीग ग्रुप मैच खेला।
पिता की तरह खुद को साबित करने का दवाब तो अर्जुन पर है ही, लेकिन इस मैच में वह 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और एक भी गेंद नहीं खेल पाए। हालांकि तेज गेंदबाज के रूप में पहले ही मैच में उन्होंने 1 विकेट जरूर चटकाया है।
इसके साथ ही अर्जुन के इस बार आईपीएल 2021 में खेलने के कयास भी लगाए जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इसके लिए क्वालीफाई कर लिया है।
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले अर्जुन 2018 में श्रीलंका का दौरा करने वाली अंडर-19 टीम में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। पिछले साल आईपीएल में भी वो बतौर नेट्स गेंदबाज दुबई में मौजूद थे।
24 सिंतबर 1999 को जन्में अर्जुन तेंदुलकर भारत के सबसे फेमस यंग प्लेयर में से एक है। लंबे समय से उनके क्रिकेट डेब्यू को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
अपने पिता सचिन तेंदुलकर के अपोजिट अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के गेंदबाज और बल्लेबाज भी है। वह एक ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाडी हैं। उन्हें जूनियर तेंदुलकर कहकर बुलाया जाता है।
एक तरफ जहां अर्जुन अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए तैयारियों में लगे रहते है और विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर बनना चाहते है, तो वहीं, उनकी बेटी सारा को लेकर कहा जाता है कि वह बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं।
बता दें कि जब अर्जुन 8 साल के थे तो सचिन ने उन्हें क्रिकेट कोचिंग क्लब में शामिल करवा दिया था। 22 जनवरी 2010 को अर्जुन ने अपना पहला मैच अंडर 13 टूर्नामेंट पुणे में खेला था।