- Home
- Sports
- Cricket
- T20 Cricket World Cup 2021: India Vs Pakistan विराट और हार्दिक के बल्ले से आज भी निकलेंगे जीत के रन?
T20 Cricket World Cup 2021: India Vs Pakistan विराट और हार्दिक के बल्ले से आज भी निकलेंगे जीत के रन?
- FB
- TW
- Linkdin
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद रहे हैं विराट
कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्वकप के तीन मैच खेले हैं। तीनों मैंचों में वह पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए घातक सिद्ध हुए हैं। भारतीय कप्तान ने तीन पारियों में 130 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 169 रन बनाए और उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी देखने को मिले। कोहली ने 78 रन, 36 रन और 55 रन बनाए हैं और तीनों बार नाबाद रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ विराट का बल्ला बोलता है
विराट कोहली केवल ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच में ही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैचों में बेहतरीन साबित हुए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने छह टी-20 के मैच खेले हैं। आंकड़ों के अनुसार वह 84.66 की औसत के साथ 254 रन बनाए हैं।
कप्तान विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 6 पारियों में तीन बार 50+ का स्कोर बनाया है। श्रीलंका (84.75) के बाद पाक एकमात्र ऐसी टीम है जिसके खिलाफ कोहली 80+ की औसत के साथ रन बनाते हैं।
हार्दिक छक्के से पाकिस्तान के गेंदबाजों को खूब हैं छकाते
विराट की तरह हार्दिक पांड्या भी पाकिस्तान के खिलाफ काफी आक्रामक मूड में खेलते हैं। आंकड़े गवाह हैं कि पाक के खिलाफ हार्दिक का बल्ला खुलकर रन बरसाता है। आईसीसी टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन पारियां खेली हैं। इसमें उन्होंने 122 रन बनाए जिसमें दस सिक्सर शामिल रहे।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हार्दिक पांड्या ने ग्रुप मैच में हैट्रिक सिक्सर लगाकर शानदार खेल का का मुजाहिरा किया था। हार्दिक ने लेग स्पिनर इमाद वसीम की गेंदों पर तीन छक्के लगाए थे। 48वें ओवर में पंड्या ने इमाद की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर सिक्स लगाया था। इसी टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने शादाब खान के एक ओवर में हैट्रिक सिक्सर लगाई थी। उन्होंने 23वें की पहली तीन गेंदों पर छक्के जमाए थे।
इसे भी पढ़ें-