- Home
- Sports
- Cricket
- T20 WC 2021, 1st semifinal, Eng vs NZ: 10 फोटो में देखें डिफेंडिंग चैंपियन की हार और कीवियों की जीत का सफर
T20 WC 2021, 1st semifinal, Eng vs NZ: 10 फोटो में देखें डिफेंडिंग चैंपियन की हार और कीवियों की जीत का सफर
स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) अपने फाइनल दौर में पहुंच चुका है। बुधवार को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल (1st Semi-Final) मुकाबला गत वर्ष की चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच हुआ। न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से इंग्लैंड को शिकस्त दी और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। न्यूजीलैंड की जीत के बाद जहां उनकी टीम में खुशी की माहौल था, तो वहीं इंग्लैंड के चेहरे पर मायूसी नजर आई। आइए आपको दिखाते हैं, इस मैच की 10 शानदार तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने को उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए।
इंग्लैंड के तरफ से सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और जॉनी बेयरस्टो ने 29 और 13 रन बनाए और पावर प्ले में ही अपना विकेट खो दिया। शुरुआती ओवर में न्यूजीलैंड के गेंदबाज ईश सोढ़ी ने सटीक गेंदबाजी की और विकेट भी लिया।
इसके बाद डेविड मलान 41 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन मोइन अली ने नाबाद 51 रन बनाए और टी20 इंटरनेशनल में अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। मोइन के साथ आखिरी में कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 4 रन नाबाद बनाए और टीम का स्कोर 166 रन तक पहुंचाया।
अबू धाबी की पिच पर ये स्कोर सम्मानजनक था और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी उतरी न्यूजीलैंड की टीम पर ये प्रेशर साफ नजर आया। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान केन विलियमसन भी 11 बॉलों पर 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार हो गए। इस समय लगा की न्यूजीलैंड के हाथ से ये मैच फिसलता जा रहा है।
कहते हैं ना, पिक्चर अभी बाकी है और न्यूजीलैंड के एक और सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 71 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए।
मिशेल का साथ डेवोन कॉनवे ने बखूबी निभाया और 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। लेकिन अपनी फिफ्टी पूरी करने से पहले ही वह आउट हो गए। उसके बाद न्यूजीलैंड को एक और झटका लगा।
आखिर में मिशेल के साथ ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने 27 रनों की पारी खेली, लेकिन 17वें ओवर में वह भी आउट गए। सुपर इंटरेस्टिंग इस मैच में न्यूजीलैंड ने शुरुआती झटकों के बाद अपनी पारी संभाली और 19वें ओवर में ही 167 रनों का टारगेट 5 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया।
इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीसरी बार फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस टीम ने इसी साल भारत को टेस्ट चैंपियनशिप में हराकर पहली ट्रॉफी अपने नाम की थी।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 का अगला सेमीफाइनल मुकाबला 11 नवंबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। पाक टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है।
ये भी पढ़ें- विराट-अनुष्का की बेटी को रेप की धमकी देने वाला सॉप्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान
T20 World Cup 2021 ENG vs NZ: तीसरी बार फाइनल में न्यूजीलैंड, पांच विकेट से इंग्लैंड को दी शिकस्त