- Home
- Sports
- Cricket
- इस खिलाड़ी ने मैच से पहले पहनी नीली जर्सी, बेटी ने कहा- मैंने आपको इस जर्सी में पहले कभी नहीं देखा पापा
इस खिलाड़ी ने मैच से पहले पहनी नीली जर्सी, बेटी ने कहा- मैंने आपको इस जर्सी में पहले कभी नहीं देखा पापा
- FB
- TW
- Linkdin
क्या कहा अश्निन ने?
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लिए हैं। उनका सिलेक्शन टी-20 विश्वकप के लिए भी हुआ है। भारतीय स्पिनर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ''जब आपकी बेटी आपसे कहे कि पापा पहले तो आपको कभी इस जर्सी में नहीं देखा, तो उसे तस्वीर से बाहर नहीं किया जा सकता।''
चार साल बाद नीली जर्सी में दिखे रविचंद्रन अश्विन
2017 में सेट-अप से बाहर होने के बाद पहली बार भारत की टी 20 विश्व कप किट पहनी। उनकी बड़ी बेटी उस वक्त बमुश्किल दो साल की थी जब अश्विन ने आखिरी बार अपने पिता को टीम इंडिया के गहरे नीले रंग के कपड़ों में देखा था। अश्विन की लाडली बेटी ने उन्हें हमेशा टेस्ट किट में या अलग-अलग आईपीएल जर्सी में देखा है।
अश्विन ने अब तक तीन टी 20 विश्व कप में हिस्सा लिया है। आखिरी बार 2016 में जब बांग्लादेश में इस मेगा इवेंट का आयोजन हुआ था तो वो टीम के मेन गेंदबाज थे। अब एक बार फिर से उनका सिलेक्शन टी-20 विश्रकप के लिए हुआ है।
भारत का मैच
टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को होगा। लेकिन उससे पहले भारत 18 और 20 अक्टूबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ दो वार्म अप मैच खेलेगी। जिसमें सोमवार को उसका मुकाबला पहले इंग्लैंड से होगा। यह मैच टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
इसे भी पढ़ें- इस क्रिकेटर ने खरीदी लग्जरी BMW कार, कैप्शन में लिखा- इमोशनल मैसेज, कीमत और फीचर जानकर उड़ जाएंगे होश
इसे भी पढ़ें- UAE और ओमन के इन 4 स्टेडियम में खेले जाएंगे टी20 वर्ल्ड कप के 45 मैच, जानें इनकी खासियत