इनके आउट होते ही लोग बंद कर देते थे TV सेट, अब ऐसी है इस क्रिकेटर की LIFE
| Published : Feb 02 2020, 06:55 PM IST / Updated: Feb 02 2020, 09:29 PM IST
इनके आउट होते ही लोग बंद कर देते थे TV सेट, अब ऐसी है इस क्रिकेटर की LIFE
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
रॉबिन सिंह ने भारत के लिए 136 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेला है। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
210
136 वनडे मैचों में उन्होंने 1 शतक के साथ 2336 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 69 विकेट भी लिए।
310
अपने करियर के एकमात्र टेस्ट मैच में उन्होंने सिर्फ 27 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 10 ओवर भी फेके पर कोई विकेट नहीं ले सके।
410
PSL के साथ जुड़ने के लिए राबिन सिंह ने हामी भरी थी। रॉबिन एकमात्र भारतीय क्रिकेटर थे जो पाकिस्तान में क्रिकेट लीग के साथ जुड़ने के लिए राजी हुए थे।
510
पाकिस्तान के खिलाफ इंडिपेडेंस कप के तीसरे फाइनल में रॉबिन सिंह ने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने सोरव गागुली के साथ 179 रनों की साझेदारी की थी।
610
अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से ज्यादा रॉबिन सिंह फील्डिंग के लिए जाने जाते थे। उस दौर में रॉबिन सिंह जैसा खिलाड़ी अपनी फील्डिंग के चलते हर मैच में कई रन बचाने के साथ-साथ मुश्किल कैच पकड़कर टीम को जीत दिलाता था।
710
शानदार फील्डिंग के लिए पहचान रखने वाले रॉबिन सिंह कई टीमों के लिए कोचिंग कर चुके हैं। वो भारत के फील्डिंग कोच भी रहे हैं।
810
उन्होंने भारतीय टीम का कोच बनने के लिए भी अप्लाई किया था और रवि शास्त्री की जगह टीम के कोच बनना चाह रहे थे, हालांकि रवि शास्त्री अभी भी भारत के कोच बने हुए हैं।
910
आखिरी ओवरों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते मैच फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले रॉबिन सिंह आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं।
1010
रॉबिन ने मुंबई इंडियंस के लिए भी कोचिंग की है। बतौर कोच उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। इसके बावजूद उनके नाम पर BCCI ने विचार तक नहीं किया था और रवि शास्त्री को भारतीय टीम का कोच बना दिया था।