- Home
- Sports
- Cricket
- अपने होने वाले बच्चे से बेइंतहा प्यार करते हैं कोहली, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को बताई राज की 1 बात
अपने होने वाले बच्चे से बेइंतहा प्यार करते हैं कोहली, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को बताई राज की 1 बात
- FB
- TW
- Linkdin
17 दिसंबर से इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है। मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे। वहीं साहा को विकेटकीपर की भूमिका में रखा गया है, जबकि उमेश यादव तीसरे तेज गेंदबाज होंगे।
इस बीच पहले टेस्ट मैच की कप्तानी तो विराट कोहली संभालेंगे, लेकिन इस मैच के बाद वह इंडिया वापस आ जाएंगे। ऐसे में टीम की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे के हाथों में रहेगी।
मैच से पहले बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर स्टीव स्मिथ (steve smith) और कोहली एक-दूसरे के साथ इंटव्यू कर रहे थे। जिसमें स्मिथ कोहली से कुछ सवाल पूछ रहे थे। ये एक लाइट एंड फन इंटव्यू था।
ऐसे में उनके होने वाले बच्चे को लेकर जब कोहली से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि 'मेरा पहले बच्चे के जन्म के दौरान उनके वहां उपस्थित रहने का निर्णय दिमाग में बिल्कुल स्पष्ट है और किसी भी कीमत पर मैं ये पल मिस नहीं करना चाहता हूं'।
बीसीसीआई ने दोनों की इस बातचीत को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट मंथ में हैं। जनवरी के शुरुआत में विरुष्का के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। इस पल को दोनों हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहते हैं, इसलिए कोहली नेशनल ड्यूटी को छोड़ फादर ड्यूटी निभाने इंडिया आ जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज के साथ बातचीत के दौरान, कोहली ने भी खुलासा किया कब उन्होंने क्रिकेट को करियर के रूप में लेने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि 'जब मेरे पिता का निधन हुआ उस समय मुझे एहसास हुआ कि मुझे क्रिकेट में ही आगे बढ़ना है और तभी से मेरा दिमाग उस जगह सटीक हो गया'।