- Home
- Sports
- Cricket
- जिस देश में पड़ी भारतीय खिलाडियों को गाली, अब वहां की मीडिया करते नहीं थक रही तारीफ, लिखी ऐसी बातें
जिस देश में पड़ी भारतीय खिलाडियों को गाली, अब वहां की मीडिया करते नहीं थक रही तारीफ, लिखी ऐसी बातें
स्पोर्ट्स डेस्क : ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (border gavaskar trophy) के आखिर मैच ने सबके दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है। सालों तक टीम इंडिया की इस जीत के कसीदे पढ़े जाएंगे। पूरी दुनिया भारतीय यंग ब्रिगेड की मुरीद हो गई है। वर्ल्ड मीडिया में भी भारतीय खिलाड़ियों के तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। पूरी दुनिया के अखबारों और वेब साइट्स पर आज इंडियन प्लेयर्स छाए हुए हैं। आइए आपको बताते हैं कि किसने भारतीय टीम के लिए क्या लिखा...
- FB
- TW
- Linkdin
जिस जमीन पर भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई वहां कि मीडिया ने लिखा कि 'टीम इंडिया के जादुई तूफान ने गाबा के किले को ढहा दिया। स्टार खिलाड़ियों के बिना, संघर्ष करती और चोटिल टीम ने फुल स्ट्रेंथ से ऑस्ट्रेलियन को शिकस्त दी।'
वहीं, सिडनी मॉर्निंग हैराल्ड ने ऑस्ट्रेलियाई के कप्तान टिम पेन की आलोचना की। दरअसल, पेन ने अश्विन के साथ स्लेजिंग की थी और उन्हें धमकी तक दी थी।
पेपर के अलावा वेबसाइट्स पर भी भारतीय टीम छाई हुई है। ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट cricket.com.au ने लिखा, 'भारतीय जोश! क्लासिक टेस्ट जीत के साथ गाबा में अजेय किला ढहा। भारत के विदेशी दौरों में से यह सबसे मुश्किल रहा। उन्होंने मुश्किल हालात में जीत दर्ज कर ताज अपने नाम किया।'
भारत की किसी भी जीत या हार पर हर बार पाकिस्तानी मीडिया जरूर टिप्पणी करता है। इस बार भी इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर पाकिस्तानी न्यूज पेपर द डॉन ने लिखा कि 'टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह चित कर दिया। यह ऐतिहासिक जीत दशकों को याद रहेगी।'
दुनिया के सबसे बड़े अखबारों में से एक द न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि 'भारतीय टीम के कई खिलाड़ी सीरीज में चोटिल हुए। उनपर नस्लभेदी टिप्पणियां की गई और गालियां भी दी गई। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में शिकस्त देकर भारतीयों ने उसका गुरूर तोड़ा। भारतीय क्रिकेट इतिहास की यह सबसे बड़ी जीत है।'
The Guardian ने लिखा कि 'भारत की रक्तरंजित सोच ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलवाई।'
वहीं, भारतीय मीडिया में तो खिलाड़ियों और टीम के लिए पूरा पेज ही कवर कर लिया गया। द इंडियन एक्सप्रेस ने तो ये तक लिख दिया कि 'हैडलाइन के लिए शब्द ही नहीं है।'
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा। भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच हारने के बाद बेहतरीन कमबैक किया और दूसरे में जीत दर्ज की। वहीं, तीसरे मैच को ड्रॉ करवाया और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात दी।
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 33 साल में कभी नहीं हारा था। लेकिन इस बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को खत्म करते हुए जारेदार पटकनी दी और 2-1 से सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलियाई फैंस को मुंह तोड़ जवाब दिया।