- Home
- Sports
- Cricket
- ट्विटर पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये महिला खिलाड़ी, लिस्ट में कोहली जैसे दिग्गज का भी नाम
ट्विटर पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये महिला खिलाड़ी, लिस्ट में कोहली जैसे दिग्गज का भी नाम
- FB
- TW
- Linkdin
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, जो न सिर्फ क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी में से एक हैं बल्कि, लोगों के सबसे ज्यादा पसंदीदा प्लेयर भी हैं। इसकी बानगी एक बार फिर देखने मिली।
कोरोनोवायरस महामारी के कारण 2020 में क्रिकेट मैच बंद होने के बावजूद, कोहली की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई। इसी वजह से वह ट्विटर पर सबसे ज्यादा मेंशन किए जाने वाले भारतीय पुरुष खिलाड़ी के बने हैं।
धोनी और रोहित को पीछे छोड़ कोहली एक बार फिर नंबर 1 पर रहे। दरअसल, इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे सबसे ज्यादा मेंशन किए जाने वाले पुरुष में एमएस धोनी दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं।
सिर्फ इस लिस्ट में नहीं बल्कि, कोहली इस साल सबसे ज्यादा पसंद की जाने फोटो में भी नंबर 1 पर है। दरअसल, 27 अगस्त 2020 को विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो के जरिए उन्होंने अपने पेरेंट्स बनने के बारे में बताया था। ये तस्वीर साल 2020 में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फोटो बनी है।
ट्विटर की लिस्ट में अगर महिलाओं की बात की जाए तो महिलाओं और गर्ल्स की यूथ आइकन दंगल गर्ल पहलवान गीता फोगाट ट्विटर पर सबसे ज्यादा मेंशन की जाने वाली महिला एथलीट बनीं। वहीं, बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और साइना नेहवाल दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
अगर पूरे वर्ल्ड की बात की जाए तो, सबसे ज्यादा फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मेंशन किया गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे और साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर एबी डीविलियर्स तीसरे नंबर पर रहे।
ये तो हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट हमारे देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है, इसलिए तो साल 2020 में आईपीएल को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। लेकिन इस साल ट्विटर पर फुटबॉल के बारे में सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए, वहीं बास्केटबॉल (एनबीए) दूसरे और एफ1 रेसिंग तीसरे नंबर पर रहा।
हैश टैग के मामले में, ट्विटर पर सबसे ज्यादा क्रिकेट को लेकर हैश टैग इस्तेमाल किए गए। जिसमें #IPL2020, #WhistlePodu और #TeamIndia शामिल है।