मैदान पर जल्द दहाड़ेंगे सिक्सर किंग, नोट कर लें ये तारीख जब करेंगे धमाकेदार वापसी
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह ने पिछले साल ही 10 जून को अचानक अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दोबारा खेलने का फैसला लिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए पंजाब टीम में 30 संभावित खिलाडियों के स्क्वॉड में युवी को शामिल किया है। इसके लिए युवराज पिछले कुछ दिनों से अपने पंजाब के साथियों के साथ आईएस बिंद्रा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पसीना बहा रहे हैं।
हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला बीसीसीआई करेगी। युवराज बीसीसीआई की आधिकारिक अनुमति मांग रहे हैं। इसका फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह करेंगे।
दरअसल, क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें NOC दिया था, जिसके बाद ही वह कनाडा में ग्लोबल टी-20 लीग का हिस्सा बन पाए थे। नियमों के अनुसार इस लीग में शामिल होने के लिए किसी भी विदेशी खिलाड़ी का संन्यास लेना जरूरी होता है।
बता दें कि युवराज सिंह ने इसी साल सितंबर में अपने वापसी के संकेत दिए थे। एक इंटव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, 'मैं युवा खिलाड़ियों के साथ खेल का आनंद ले रहा हूं, उनसे कई पहलुओं पर बात कर रहा हूं।'
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 10 जनवरी से 31 जनवरी के बीच खेली जानी है। इसी सीरीज से ही भारत में क्रिकेट की वापसी होने वाली है, जो कोरोना की वजह से ठप पड़ी थी।
युवराज सिंह ने टीम इंडिया को टी-20 और वनडे वर्ल्डकप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें साल 2011 में वर्ल्डकप का बेस्ट खिलाड़ी भी घोषित किया गया। 2007 में आयोजित T20 World Cup में युवराज सिंह ने 12 गेंद में हाफ सेंचुरी लगाई थी। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे। तब से उन्हें क्रिकेट मे सिक्सर किंग के नाम से भी पुकारा जाता है।
युवराज के क्रिकेट करियर की बाद करें, तो उन्होंने कई जादुई करिश्मा किए हैं। 40 टेस्ट मैचों में 1900 रन, 304 वनडे मैचों में 8701 रन और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1177 रन बनाए उनके नाम दर्ज है।