- Home
- Sports
- Cricket
- ऐसे शुरू हुई थी चहल-धनश्री की लव स्टोरी, ऑनलाइन देख हो गया था प्यार, फिर हुई चट मंगनी
ऐसे शुरू हुई थी चहल-धनश्री की लव स्टोरी, ऑनलाइन देख हो गया था प्यार, फिर हुई चट मंगनी
- FB
- TW
- Linkdin
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा चहल सबसे लोकप्रिय और सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं। दोनों ने 22 दिसंबर 2020 में शादी की थी।
धनश्री और चहल दोनों ही अलग-अलग फील्ड से है। युजवेंद्र चहल जहां अपने क्रिकेट कौशल से क्रिकेट प्रेमियों के फेवरेट हैं, वहीं उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपने कातिलाना डांस मूव्स से सभी को लुभा रही हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं, इन दोनों की मुलाकात कैसे हुई थी? दरअसल, दोनों 2020 के लॉकडाउन के दौरान मिले। और डांस ही था, जो उन्हें एक-दूसरे के करीब लाया।
यूजी डांस करना सीखना चाहते थे इसलिए उन्होंने धनश्री की डांस क्लास ज्वाइन की और यहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई। अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को चलता करने वाले चहल खुद धनश्री के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए।
इसके बाद लॉकडाउन खुलते ही दोनों के परिवार वाले एक-दूसरे से मिले और अगस्त में दोनों की सगाई हो गई। इसके बाद धनश्री वर्मा अपने मंगेतर को चीयर करने के लिए आईपीएल के मंच पर भी पहुंची और यूएई में उनके साथ काफी समय बिताया।
इसके बाद धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 22 दिसंबर 2022 को शादी कर ली थी। अब उनकी शादी को लगभग डेढ़ साल का समय बीत चुका है और लगभग हर क्रिकेट टूर्नामेंट में धनश्री अपने पति को चीयर करने जरूर पहुंचती हैं।
युजवेंद्र चहल के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो वह भारतीय टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस समय वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। उन्होंने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अबतक वो 64 वनडे इंटरनेशनल मैच में 111 विकेट चटका चुके हैं। वहीं t20 के 62 मैचों में उनके नाम 79 विकेट दर्ज है। आईपीएल के 131 मैच में उन्होंने 166 विकेट चटकाए हैं।
दूसरी ओर धनश्री वर्मा ने ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाया। यहां तक कि उन्होंने जस्सी गिल और अपारशक्ति खुराना के म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 5.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर है ये धाकड़ प्लेयर